Home / शहर-विशेष / म.प्र. के पहले श्रेष्ठ नवीन जिला न्यायालय भवन का उज्जैन में लोकार्पण

म.प्र. के पहले श्रेष्ठ नवीन जिला न्यायालय भवन का उज्जैन में लोकार्पण

उज्जैन 20-मार्च! उज्जैन के नवनिर्मित जिला न्यायालय भवन का लोकार्पण म.प्र.उच्च न्यायालय जबलपुर के मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति श्री अजय माणिकराव खानवीलकर, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन, म.प्र.उच्च न्यायालय खण्डपीठ इन्दौर के प्रशासनिक न्यायाधिपति न्यायमूर्ति श्री पी.के.जायसवाल, म.प्र.उच्च न्यायालय खण्डपीठ इन्दौर के पोर्टफोलियो न्यायाधिपति न्यायमूर्ति श्रीमती एस.आर.वाघमारे की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य न्यायाधिपति श्री खानवीलकर ने कहा कि बदलाव के समय हम सबको मिलकर कार्य करना है। म.प्र.का उज्जैन ऐसा जिला है, जहां जिला मुख्यालय पर पहला श्रेष्ठ नवीन जिला न्यायालय भवन बना है। अब हमें बेहतर काम कर सबको समय पर न्याय मिले, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करना है।
मुख्य न्यायाधिपति श्री खानवीलकर ने पुण्य नगरी उज्जयिनी में आकर सर्वप्रथम भगवान महाकाल के दर्शन कर ईश्वर से प्रार्थना की कि नये भवन में काम करने वाले लोग सबके साथ समय पर न्याय करें। नये भवन बनवाने में न्यायाधिशगणों, वकील, पक्षकार सबकी सुविधा का ध्यान रखा गया है। उन्होंने भवन निर्माण की एजेन्सी की भी प्रशंसा की। नवनिर्मित जिला न्यायालय भवन में स्वच्छता हो, इसकी जिम्मेदारी भी हम सबकी है। नई ईमारत साफ-सुथरी हो, इसके लिये न्यायाधिशों, वकीलों की जिम्मेदारी अधिक बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि बदलाव के समय भी हम सब मिलकर काम करें। आज का युग कम्प्यूटर का युग है और हमने कोशिश की है कि न्यायालय का अधिकांश काम कम्प्यूटरीकृत करें। इस काम में हमने सफलता भी अर्जित की है। तकनीक का उपयोग हर व्यक्ति सही तरीके से करे। कम्प्यूटरीकरण की व्यवस्था में और कोई सुझाव हो तो हमें सुझाव दे सकते हैं। इस कार्य में हम प्रयत्नशील रहेंगे।

म.प्र.उच्च न्यायालय खण्डपीठ इन्दौर के पोर्टफोलियो न्यायाधिपति न्यायमूर्ति श्रीमती एस.आर.वाघमारे ने इस अवसर पर कहा कि भगवान महाकाल की सदैव कृपा नवनिर्मित जिला न्यायालय भवन पर बनी रहे और सबको न्याय मिले। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सबसे अच्छी बिल्डिंग उज्जैन में जिला न्यायालय भवन की बनी है। जिला न्यायालय के न्यायाधीश नये भवन में जल्द से जल्द शिफ्ट हों और अपने नये भवन में काम कर न्याय के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दें। म.प्र.उच्च न्यायालय खण्डपीठ इन्दौर के प्रशासनिक न्यायाधिपति न्यायमूर्ति श्री पी.के.जायसवाल ने भी अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किये और नवीन भवन को सुन्दर बताया। अब काम करने में कार्यक्षमता बढ़ेगी, नई ऊर्जा का संचार होगा।
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन ने माननीय न्यायाधीशों के विचार सुनने के बाद कहा कि स्वच्छ भारत, स्वच्छ उज्जैन, स्वच्छ कोर्ट रहे, यह बात सुनकर उन्हें बेहद प्रसन्नता हुई। पुराने भवन में न्यायालय लगता था, परन्तु अधिकांश समय परेशानियों का सामना करना पड़ता था, परन्तु अब आधुनिक न्यायालय भवन बनने से अब हम सबको सुविधा होगी। आपने उपस्थित माननीय न्यायाधीशगणों को सिंहस्थ में आने का आमंत्रण भी दिया।
अखिल भारतीय विधिक परिषद के सदस्य श्री प्रताप मेहता ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का दिन गौरव का दिन है। जिला न्यायालय का नया भवन बनने से अब हमारे के लिये बुरे दिन खत्म हो गये हैं और अच्छे दिन आ गये हैं।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला एवं सत्र न्यायाधीश उज्जैन श्री जे.पी.गुप्ता ने नवनिर्मित जिला न्यायालय भवन की विस्तार से जानकारी देते हुए अवगत कराया कि यह भवन 2812.21 लाख रूपये की लागत से भवन को तैयार किया गया है। नवनिर्मित भवन की क्रियान्वयन एजेन्सी बी.आर.गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि.इन्दौर थी। कानून एवं विधि विभाग द्वारा अनुमोदित स्वीकृति एवं चीफ आर्किटेक्ट म.प्र.लोक निर्माण विभाग भोपाल द्वारा प्रदत्त ड्राइंग अनुसार जिला न्यायालय भवन का निर्माण किया गया है। जिला न्यायालय परिसर का कुल क्षेत्रफल 2.70 हेक्टेयर है। मुख्य भवन में भूतल का क्षेत्रफल 4500, प्रथम तल का क्षेत्रफल 4200 और द्वितीय तल का क्षेत्रफल 4100 वर्गमीटर है। सर्विस भवन का क्षेत्रफल 3040 वर्गमीटर है। भूतल में 12 कोर्ट रूम, दो मालखाना, चार रिकार्ड रूम है। प्रथम तल पर 10 कोर्ट रूम एवं कानूनी सहायता कार्यालय, विधिक सहायता प्राप्त क्लिनिक, नाजीर, कापिंग सेक्शन, फार्म एवं स्टेशनरी, नजारत, अकाउंट सेक्शन, स्थापना शाखा, कम्प्यूटर रूम, रीडर रूम एवं शासकीय एड्वोकेट रूम है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री गुप्ता ने अवगत कराया कि द्वितीय तल पर 10 कोर्ट रूम, दो जनरल स्टोर रूम, डिप्टी क्लब कोर्ट, आफिशियल रिकार्ड रूम, डिस्ट्रिक्ट प्रॉसिक्यूशन कार्यालय, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर, स्टोर रूम, स्टेग स्पेस, लायब्रेरी, कॉन्फ्रेंस हॉल, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, मीटिंग हॉल है। सर्विस भवन में शूटर शेड हॉल, शूटर शेड बार हट, बार टायपिस्ट, बार रूम, केन्टीन, एसटीडी, पीसीओ, फोटोकापी, युनियन आफिस, पोस्ट आफिस, बैंक, मेल लॉकअप, फीमेल लॉकअप, लॉबी रहेंगे।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

मुंबई की विक्टोरियन गोथिक और आर्ट डेको इमारतें यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थानों की सूची में शामिल Attack News

मुंबई, 30 जून । मुंबई की ‘विक्टोरियन गोथिक’ और ‘आर्ट डेको’ इमारतों के भव्य क्लस्टर …

मुंबई दुनिया का 12वां टाॅप शहर,इसके पास है 950 अरब डॉलर संपत्ति Attack News

नयी दिल्ली, 11 फरवरी । देश की आर्थिक राजधानी मुंबई दुनिया का 12वां सबसे समृद्ध …

2022 तक मुंबई महानगर का बदल जाएगा नक्शा Attack News

दावोस, 28 जनवरी । मुख्य मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भरोसा दिलाया है कि मुंबई में …

राहत इंदौरी का दर्द:इंदौर का नाम इंदुर करने की बहस सियासी हल्ला है,इसे इंदौर ही रहने दे Attack News 

इंदौर, 22 नवंबर । मशहूर शायर राहत इंदौरी ने मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी का नाम …

इंदौर में सायं भाग की शाखाओं का पथ संचलन निकाला गया Attack News

इंदौर 8 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सायं भाग के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला। …