Home / शहर-विशेष / राहत इंदौरी का दर्द:इंदौर का नाम इंदुर करने की बहस सियासी हल्ला है,इसे इंदौर ही रहने दे Attack News 
Rahat indori

राहत इंदौरी का दर्द:इंदौर का नाम इंदुर करने की बहस सियासी हल्ला है,इसे इंदौर ही रहने दे Attack News 

इंदौर, 22 नवंबर । मशहूर शायर राहत इंदौरी ने मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी का नाम बदलने की बहस को “सियासी हल्ला” करार देते हुए राय जतायी है कि इससे शहर की सेहत और मिजाज पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इसका नाम इंदौर ही रहने दिया जाये।

राहत इंदौरी ने आज कहा, “इंदौर का नाम बदलने की बहस से इस शहर की तरक्की नहीं होगी। यह बहस सियासी हल्ला भर है, इंदौर को इंदौर ही रहने दिया जाये। शहर का नाम बदलने की कोई जरूरत नहीं है।”

उन्होंने कहा, “क्या इंदौर को इंदूर किये जाने भर से यह शहर स्मार्ट सिटी बन जायेगा। अगर आप (सरकार) इंदौर को एक आधुनिक शहर बनाना चाहते हैं, तो कुछ और सोचा जाना चाहिये। शहर का नाम बदलने से कुछ नहीं होगा।”

गौरतलब है कि गुजरे बरसों में देश के कई शहरों के नामों में बदलाव के बाद इंदौर के नाम में परिवर्तन की बहस तेज हो गयी है।

इंदौरी सवाल करते हैं, “देश के कई शहरों से लेकर उनके मोहल्लों, गलियों और चौराहों तक के नाम भी बदल दिये गये हैं, लेकिन मुझे अब तक समझ नहीं आया कि इससे आखिर क्या तब्दीली हुई है।”

उन्होंने कहा, “मद्रास को चेन्नई या कलकत्ता को कोलकाता कर दिया गया, तो इससे भला क्या फर्क पड़ गया?” बम्बई का नाम बदलकर मुम्बई किये जाने के सन्दर्भ में इंदौरी अपना एक पुराना शेर याद दिलाते हैं, “रोशनी को तीरगी (अंधेरा) करते रहे, यह सफर पूरी सदी करते रहे। लोग सूरज तोड़ लाये और हम….बम्बई को मुम्बई करते रहे।”

इंदौर से ताल्लुक रखने वाले मशहूर फिल्मी गीतकार स्वानंद किरकिरे का भी मानना है कि इस शहर का नाम बदलकर इंदूर किये जाने की बहस सरासर बेमानी है।

उन्होंने कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि हम आगे जा रहे हैं या पीछे जा रहे हैं। जिन लोगों को इस शहर को इंदौर बोलना है, वे इसे इंदौर बोलें। जो लोग इस शहर को इंदूर के रूप में सम्बोधित करना चाहते हैं, वे इसे इंदूर कह लें. शहर के नाम को विवाद का विषय नहीं बनाया जाना चाहिए।”

मध्यप्रदेश के सबसे बड़े शहर के नाम में बदलाव की बहस 14 नवंबर को शुरू हुई, जब इंदौर नगर निगम के पार्षदों के सम्मेलन में एक प्रस्ताव पेश किया गया था। वॉर्ड क्रमांक 70 के भाजपा पार्षद सुधीर देड़गे ने ऐतिहासिक तथ्यों का हवाला देते हुए प्रस्ताव रखा जिसमें कहा गया था कि पूर्व होलकर शासकों की राजधानी रहे शहर का नाम बदलकर “इंदूर” किया जाना चाहिये।

देड़गे का दावा है कि प्राचीन इंद्रेश्वर महादेव मंदिर के कारण इस शहर का नाम “इंदूर” ही रखा गया था। लेकिन अंग्रेजों के गलत उच्चारण के कारण शहर का नाम “इंदोर” पड़ गया जो बाद में और बदलकर “इंदौर” हो गया।

बहरहाल, नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि भाजपा पार्षद के प्रस्ताव पर फिलहाल कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है। जन प्रतिनिधि से कहा गया है कि वह अपने दावे के समर्थन में ऐतिहासिक दस्तावेज पेश करें। इसके बाद विचार-विमर्श के आधार पर उनके प्रस्ताव पर उचित कदम उठाया जायेगा।attacknews

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

मुंबई की विक्टोरियन गोथिक और आर्ट डेको इमारतें यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थानों की सूची में शामिल Attack News

मुंबई, 30 जून । मुंबई की ‘विक्टोरियन गोथिक’ और ‘आर्ट डेको’ इमारतों के भव्य क्लस्टर …

मुंबई दुनिया का 12वां टाॅप शहर,इसके पास है 950 अरब डॉलर संपत्ति Attack News

नयी दिल्ली, 11 फरवरी । देश की आर्थिक राजधानी मुंबई दुनिया का 12वां सबसे समृद्ध …

2022 तक मुंबई महानगर का बदल जाएगा नक्शा Attack News

दावोस, 28 जनवरी । मुख्य मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भरोसा दिलाया है कि मुंबई में …

इंदौर में सायं भाग की शाखाओं का पथ संचलन निकाला गया Attack News

इंदौर 8 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सायं भाग के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला। …

स्मार्टसिटी योजना को लागू करने में भाजपा शासित राज्य सबसे आगे Attack News

नयी दिल्ली, 5 मार्च : केंद्र के स्मार्टसिटी अभियान को लागू करने में भाजपा शासित …