Home / शहर-विशेष / उज्जैन के नगर निगम कर्मियों को भी मिलेगा सातवां वेतनमान Attack News

उज्जैन के नगर निगम कर्मियों को भी मिलेगा सातवां वेतनमान Attack News

उज्जैन, 02 मार्च । उज्जैन नगर निगम के कर्मियों को भी सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाएगा।

महापौर मीना विजय जोनवाल ने गुरुवार को एमआईसी की बजट बैठक में मध्यप्रदेश शासन द्वारा 1 मार्च को घोषित 7वें वेतनमान को ध्यान में रखते हुए नगर निगम कर्मचारियों एवं पेंशनरों के लिये बजट में करीब 15 करोड़ रुपये का प्रावधान किये जाने के निर्देश दिए।

बजट बैठक में आज पूंजीगत आय के साथ ही राजस्व व्यय की भी विभिन्न मदों पर व्यापक विचार-मंथन कर आवश्यक संशोधन किये।

चर्चा के दौरान कार्तिक मेला और अटल खेल मेला के आयोजन हेतु विभिन्न कर्मचारियों द्वारा लिये गए करीब 2.75 करोड़ रुपये का समायोजन नहीं पाए जाने पर महापौर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तीन दिवस में सभी मदों में समायोजन की कार्यवाही पूर्ण कर आगामी सोमवार को बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में आज राजस्व विभाग (अन्यकर), लेखा विभाग, शिल्पज्ञ विभाग, प्रोजेक्ट सेल, स्मार्ट सिटी आदि विभागों की पुंजीगत प्राप्तियों पर व्यापक विचार-विमर्श कर आवश्यक संशोधन किये गए।

इसी प्रकार राजस्व व्यय के तहत सम्पत्तिकर विभाग, अन्यकर विभाग, निगम कार्यालय, सामान्य प्रशासन विभाग, लेखा विभाग तथा जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव पर चर्चा की गई।

जनसम्पर्क विभाग की चर्चा के दौरान वर्ष 2016-17 में आयोजित अटल खेल मेले के अंतर्गत निगम के लगभग 85 कर्मचारियों द्वारा लिये गए करीब 2.75 करोड़ रुपये का अभी तक समायोजन नहीं करवाने की बात पर महापौर मीना जोनवाल, एमआईसी के सदस्य राधेश्याम वर्मा, सत्यनारायण चौहान, कलावती यादव, डॉ. योगेश्वरी राठौर आदि ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जानना चाहा कि इन मदों में विगत दो वर्षो में किये गए व्यय की जानकारी के अभाव में आगामी वर्ष के लिये राशि की किस आधार पर प्रस्तावित की जाए, यह विषय समझ से परे है।

इस पर महापौर ने व्यवस्था दी कि सभी कर्मचारियों द्वारा लिये गए अग्रीम का तीन दिवस में आवश्यक रुप से समायोजन करवाकर आगामी सोमवार को बैठक में प्रस्तुत करें, तब तक के लिये बैठक स्थगित की गई साथ ही यह भी निर्देश दिये कि बजट में आगामी बैठक में मुझे अथवा एमआईसी के किसी सदस्य को यह न बताना पड़े कि किस मद में क्या संशोधन करना है बल्कि अधिकारी स्वयं आगे रहकर यह बताए कि बजट में आवश्यक संशोधन क्या करना है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

मुंबई की विक्टोरियन गोथिक और आर्ट डेको इमारतें यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थानों की सूची में शामिल Attack News

मुंबई, 30 जून । मुंबई की ‘विक्टोरियन गोथिक’ और ‘आर्ट डेको’ इमारतों के भव्य क्लस्टर …

मुंबई दुनिया का 12वां टाॅप शहर,इसके पास है 950 अरब डॉलर संपत्ति Attack News

नयी दिल्ली, 11 फरवरी । देश की आर्थिक राजधानी मुंबई दुनिया का 12वां सबसे समृद्ध …

2022 तक मुंबई महानगर का बदल जाएगा नक्शा Attack News

दावोस, 28 जनवरी । मुख्य मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भरोसा दिलाया है कि मुंबई में …

राहत इंदौरी का दर्द:इंदौर का नाम इंदुर करने की बहस सियासी हल्ला है,इसे इंदौर ही रहने दे Attack News 

इंदौर, 22 नवंबर । मशहूर शायर राहत इंदौरी ने मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी का नाम …

इंदौर में सायं भाग की शाखाओं का पथ संचलन निकाला गया Attack News

इंदौर 8 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सायं भाग के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला। …