Home / Crime/ Criminal / उत्तरप्रदेश के पूर्व विधायक कृष्णा नंद राय के हत्यारे पंजाब जेल में बंद माफिया सरगना मुख़्तार अंसारी से विधायक अलका राय को जान का खतरा;लिखा खत-“मुझे कुछ हुआ तो प्रियंका और कांग्रेस होंगी जिम्मेदार” attacknews.in

उत्तरप्रदेश के पूर्व विधायक कृष्णा नंद राय के हत्यारे पंजाब जेल में बंद माफिया सरगना मुख़्तार अंसारी से विधायक अलका राय को जान का खतरा;लिखा खत-“मुझे कुछ हुआ तो प्रियंका और कांग्रेस होंगी जिम्मेदार” attacknews.in

गाजीपुर/ लखनऊ 17 मार्च ।पंजाब जेल में बंद माफिया सरगना मुख़्तार अंसारी के गुर्गो से जान का खतरा बताते हुये पूर्व विधायक कृष्णा नंद राय की पत्नी और गाजीपुर की मुहम्मदाबाद सीट से विधायक अलका राय ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा को एक बार फिर से चिट्ठी लिखी है।

श्रीमती राय ने पत्र में आरोप लगाया कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने माफिया मुख्तार अंसारी को पंजाब की जेल में संरक्षण देते हुए राज्य अतिथि बनाया हुआ है, पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा माफिया मुख्तार अंसारी के मेहमान बनकर उसके गुर्गों के साथ उत्तर प्रदेश में गुपचुप यात्रायें कर रहे हैं। इसलिए अब उन्हे अपने और अपने परिवार के जान का खतरा महसूस हो रहा है।

अल्का राय ने लिखा “ मुझे लगता था कि एक महिला होने के नाते प्रियंका मेरे दर्द को समझेंगी, लेकिन उनकी चिटठी का कोई जबाब नहीं दिया गया बल्कि इसके उलट कांग्रेस ने मुख्तार अंसारी को बचाने के लिए लाखों रूपये के वकील सुप्रीम कोर्ट में जरूर खड़े कर दिए।

उनके साथ जो हुआ या जो हो रहा है वह अगर प्रियंका के साथ होता तो उनको इस दर्द का एहसास होता।

” उन्होने आशंका व्यक्त की है कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे उनको या उनसे जुड़े किसी भी व्यक्ति को कुछ भी होता है तो इसकी जिम्मेदारी सीधे प्रियंका वाड्रा और उनकी पार्टी की पंजाब सरकार की होगी।

क्‍यों बचा रहीं खूंखार अपराधी मुख्‍तार अंसारी को

इसी तरह 10 Jan 2021 को अलका राय ने एक वीडियो जारी करके प्रियंका गांधी से अपनी बात कही है।इससे पहले पिछले साल अक्‍टूबर में अलका राय ने एक पत्र लिखकर प्रियंका से यही अपील की थी।

गाजीपुर पूर्व विधायक कृष्‍णानंद की पत्‍नी अलका राय ने कांग्रेस और प्रियंका वाड्रा पर मुख्‍तार अंसारी को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। मुख्‍तार अंसारी पर कृष्‍णानंद राय की हत्‍या का आरोप है और वह पंजाब की जेल में बंद है। इससे पहले भी वह प्रियंका को मुख्‍तार अंसारी की मदद न करने की अपील वाली चिट्ठी लिख चुकी हैं।

एक वीडियो में अलका राय ने कहा है, ‘यूपी की बीजेपी सरकार ने याचिका दायर की थी कि मुख्‍तार को पंजाब जेल से यूपी लाया जाए। इसका नोटिस लेते हुए गाजीपुर पुलिस गई थी वहां के अधिक‍ारियों ने इसे स्‍वीकार नहीं किया। वहां की कांग्रेस सरकार और प्रियंका गांधी से निवेदन कर रही हूं कि ऐसे खूंखार अपराधियों को बचाने की कोशिश न की जाए उनको वहां से भेजा जाए ताकि कोर्ट में जो मुकदमा चल रहा है उसमें न्‍याय मिल सके।’

रोपड़ पुलिस ने कर दिया था मना

इससे पहले पिछले साल अक्‍टूबर में बीजेपी विधायक अलका राय ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पत्र लिख कर पंजाब की रोपड़ जेल में बंद मुख्‍तार अंसारी को उत्तर प्रदेश नही भेजें जाने पर नाराजगी जाहिर की थी। रोपड़ जेल से मुख़्तार को उत्तर प्रदेश लाने गई उत्तर प्रदेश पुलिस को बैरंग ही वापस होना पड़ा था। पंजाब पुलिस ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अंसारी को उत्तर प्रदेश भेजने से मना कर दिया था।

अलका ने लिखा था प्रियंका को पत्र

अपने पत्र में अलका राय ने रोपड़ जेल से अंसारी को नहीं भेज कर पंजाब सरकार पर मुख्‍तार अंसारी को बचाने का आरोप भी लगाया। इसके साथ ही उन्‍होंने अपने लिखे पत्र में यह भी कहा है कि मुख्‍तार अंसारी को कांग्रेस पार्टी और पंजाब सरकार खुला संरक्षण दे रही है। यूपी की कई अदालतों में अंसारी को तलब किया जा रहा है,लेकिन पंजाब सरकार अंसारी को यूपी नही भेज रही। मुख्‍तार अंसारी अलका राय के पति और बीजेपी विधायक कृष्‍णानंद राय की हत्‍या में आरोपी है।

मुख्तार को यूपी कांग्रेस का अध्यक्ष बना दें राहुल

इसी तरह 09 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अशोक सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को पत्र लिखकर तंज कसा है कि सदर विधानसभा क्षेत्र से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बना दें।

गौरतलब है कि डेढ़ दशक पूर्व भाजपा नेता अशोक सिंह के बड़े भाई व मऊ के चर्चित ठेकेदार अजय प्रकाश सिंह उर्फ मन्ना सिंह की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को आरोपित किया गया था। खास बात यह कि इस मामले में गवाह राम सिंह मौर्या की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसका मुकदमा अभी तक उच्चतम न्यायालय में चल रहा है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित attacknews.in

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार attacknews.in

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था attacknews.in

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी attacknews.in

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई ‘तालीबानी’ सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे attacknews.in

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई 'तालीबानी' सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे