Home / Crime/ Criminal / पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था attacknews.in

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था attacknews.in

अहमदाबाद 25 जुलाई । गुजरात के वडोदरा में कई दिनो से लापता एक पुलिस अधिकारी की पत्नी की सनसनीख़ेज़ हत्या के मामले का आज ख़ुलासा हो गया और उसका पति ही उसका हत्यारा निकला।

इस मामले का ख़ुलासा करने वाली अहमदाबाद पुलिस के क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि वडोदरा ज़िला के एसओजी के पुलिस इन्स्पेक्टर अजय देसाई ने ही गत चार जून को अपनी पत्नी स्वीटी पटेल की सोते समय गला दबा कर हत्या कर दी थी और अगले दिन शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर अटाली गांव के एक सुनसान घर में जला दिया था।

अजय ने अपनी पहली पत्नी से अलग होने के बाद स्वीटी (उसने भी अपने पहले पति से अलग होने का रास्ता चुना था) के साथ 2016 में मंदिर में शादी की थी। उसने 2017 में एक अन्य महिला से भी शादी कर ली थी। इसको लेकर दोनो में मनमुटाव था और इसी के चलते अजय ने स्वीटी की योजनाबद्ध तरीक़े से हत्या कर दी। उसके अधजले शव को बाद में बरामद किया गया था।

गुजरात को 38 दिनों से लापता पुलिस निरीक्षक की पत्नी स्वीटी पटेल की हत्या का शक उसके पति पर ही गया था ।‌ पुलिस को हाथ लगे मानव हड्डी के जले हुए अवशेषों के डीएनए टेस्ट के बाद यह शक और गहरा गया था । इससे पहले पुलिस आरोपी पुलिस निरीक्षक अजय देसाई गांधीनगर ले आई थी तथा उसकी मोबाइल लोकेशन भी उसी स्थल की बता रही थी जहां से मानव हड्डियों के जले हुए अवशेष मिले।

गुजरात पुलिस स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के निरीक्षक अजय देसाई की पत्नी 5 जून को रात 1:00 बजे से सुबह 8:00 के बीच घर से कहीं चली गई थी। पुलिस व उसके परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन काफी दिनों तक उन्हें कोई सुराग नहीं मिल सका। ‌गत दिनों पुलिस को दक्षिण गुजरात के दहेज के पास अटाली गांव में मानव हड्डियों के जले हुए अवशेष बरामद हुए।

पुलिस ने इनकी जांच एफएसएल से कराई साथ ही स्वीटी के दो साल के पुत्र के डीएनए से मिलाने के लिए लैब में भेजा गया।

एफएसएल रिपोर्ट में बताया गया कि पुलिस को मिले अवशेष किसी युवा के ही हैं इसके बाद पुलिस ने आरोपी अजय देसाई के मोबाइल लोकेशन की जांच की जो दहेज के अटाली गांव के आसपास का ही बता रहा है। पूछताछ के लिए अजय को पुलिस गांधीनगर ले आई थी उधर अन्य शंकास्पद लोगों के पॉलीग्राफ नारको टेस्ट भी कराए गए ।

आरोपी अजय देसाई का भी नारको टेस्ट कराया जा चुका था , पुलिस को पति अजय पर ही पत्नी की हत्या का शक था।

गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने स्वीटी पटेल मामले की जांच अहमदाबाद अपराध शाखा तथा गुजरात एटीएस को सौंप दी थी।

स्वीटी पटेल का पता लगाने के लिए के लिए हाल ही में पुलिस ने उनकी फोटो गुजरात के तमाम अखबारों में निकलवाई थी, साथ ही जानकारी देने वाले को इनाम देने की घोषणा भी की,लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा था।

पुलिस में दर्ज मामले के मुताबिक वडोदरा के करजन इलाके में आई प्रवेशा सोसायटी में रहने वाले इंस्पेक्टर देसाई की पत्नी स्वीटी पटेल (उम्र 37) पांच जुलाई को रात 1:00 बजे घर छोड़कर चली गईं. इस मामले में स्वीटी के भाई जयदीप पटेल ने 11 जून को करजन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी।

पुलिस के मुताबिक, इंस्पेक्टर देसाई और स्वीटी पटेल की 2016 में लव मैरिज हुई थी।उनका 2 साल का एक बच्चा भी है।इस मामले में पुलिस तफ्तीश में यह भी पता चला है कि स्वीटी पटेल का पासपोर्ट जून 2020 में ही एक्सपायर हो गया था, जिस वजह से वह अपने रिश्तेदारों के यहां विदेश गईं हों इसकी संभावना कम ही थी।

इस मामले में चौंकाने वाली बात है कि खुद पुलिस इंस्पेक्टर देसाई ने पुलिस में दिए अपने बयान में कहा है कि उसकी पत्नी रात को 1:00 बजे के आसपास गायब हुईं हैं, जबकि पुलिस ने अपनी जांच के दौरान आसपास के सीसीटीवी को खंगाला तो पाया कि देसाई की पत्नी स्वीटी रात को 9 से 10 के बीच में घर से बाहर जाती हुई दिख रही हैं।

बताया जा रहा है कि देसाई ने खुद के ही के समाज की दूसरी लड़की के साथ शादी की थी, जिसके बाद स्वीटी पटेल ने बार-बार अपने पति को दूसरी पत्नी को तलाक देने के लिए कहा।इसे लेकर दोनों के बीच में झगड़ा भी होता रहता था।

हालांकि जिस सोसायटी में स्वीटी पटेल और इंस्पेक्टर देसाई रहते थे उस सोसायटी के लोगों के मुताबिक, उन्होंने स्वीटी को बहुत ही कम बार अपने घर से बाहर जाते हुए देखा।साथ ही अगर कुछ भी काम है तो देसाई ही सोसायटी के बाहर आते जाते दिखते थे।सोसायटी के कई लोग तो ऐसे थे जिन्हें पता ही नहीं था कि यहां पर कोई महिला भी रहती है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित attacknews.in

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार attacknews.in

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी attacknews.in

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई ‘तालीबानी’ सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे attacknews.in

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई 'तालीबानी' सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे

केरल में फेसबुक पर मजाक ने तीन की जान ली:आनंदु बनकर महिला को जाल में फंसाने वाली निकली ननंद और भांजी,खुलासे से पहले कर ली आत्म-हत्या,नवजात शिशु की भी मौत attacknews.in

केरल में फेसबुक पर मजाक ने तीन की जान ली:आनंदु बनकर महिला को जाल में फंसाने वाली निकली ननंद और भांजी,खुलासे से पहले कर ली आत्म-हत्या,नवजात शिशु की भी मौत