चंडीगढ़ 9 अक्टूबर । शहीद भगत सिंह का ज्यूडिशियल मर्डर हुआ था। 17 दिसंबर, 1928 को लाहौर के अनारकली थाने में उर्दू में लिखी एक एफआईआर दर्ज हुई थी, उसमें भगत सिंह का नाम नहीं था।
यह एफआईआर एक अनजाने गनमैन के विरुद्ध दर्ज की गई थी, फिर भी 23 मार्च, 1931 को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को अंग्रेज शासकों ने लाहौर में फांसी दे दी। मैं शहीद भगत सिंह और उनके परिवार को इन्साफ दिलाने की लड़ाई लड़ रहा हूं और इन्साफ दिलवा कर रहूंगा।
यह कहना है लाहौर हाईकोर्ट के एडवोकेट इम्तियाज राशिद कुरैशी का जिनके पिता अब्दुल कुरैशी पकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट हैं। राशिद के पिता का जन्म पंजाब के अबोहर में हुआ था और उनके दादा अबोहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे। इम्तियाज कुरैशी लाहौर में पाक-इंडिया भगत सिंह मेमोरियल के संस्थापक हैं जिसकी स्थापना 2010 में की गई थी।
चंडीगढ़ के दौरे पर आए कुरैशी ने यहां गांधी स्मारक भवन में कहा कि 1857 की जंग-ए-आजादी में मेरे परिवार के लोगों ने हिस्सा लिया था। मेरे पूर्वज यहां दफन हैं। इस मुल्क की मिट्टी से भी मुझे इश्क है। इसने ही मुझे शहीद भगत सिंह के बारे में और ज्यादा जानने को मजबूर किया।
कुरैशी ने कहा कि भगत सिंह हिन्दुस्तान के ही नहीं, पकिस्तान के लोगों के लिए भी आदर्श हैं। उन्होंने कहा कि लाहौर के अनारकली थाने में आईपीसी की धारा 302, 120 और 109 के तहत दर्ज किया गया था। यह मामला ब्रिटिश पुलिस अफसर जॉन सांडर्स की हत्या को लेकर दर्ज किया था। भगत सिंह को फांसी के 82 साल बाद 2013 में मैंने लाहौर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की ताकि इस केस को दोबारा खोल कर उन्हें निर्दोष साबित करवाया जा सके। इस मामले में सुनवाई चल रही है।
शहीद भगत सिंह के पकिस्तान में फैसलाबाद जिले के तहत आते गांव बंगा के दौरे का जिक्र करते हुए कुरैशी बोले कि इस गांव का नाम अब भगतपुरा करवा दिया गया है। वे चाहते हैं कि पकिस्तान की डाक टिकटों और सिक्कों पर उनकी फोटो हो। कुरैशी ने कहा कि 10 सितम्बर को उस घर में उन्होंने तीन घंटे बिताये, जहां भगत सिंह का जन्म हुआ था।
उन्होंने कहा कि भारत आते वक्त मैं उस गांव से उनकी भांजी गुरजीत कौर के लिए केन में पांच लीटर पानी लेकर आया हूं। पाकिस्तान लौटने से पहले कुरैशी ने कहा कि मस्जिद मेरी तू क्यों, मैं क्यों ढावा मंदिर नूं, आजा बैठ के दोनों पढ़िए इक दूजे दे अंदर नूं।
Check Also
न्यायमूर्ति नागरत्ना सितंबर 2027 में होगी भारत की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई), आज बनी सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस,नौ नए न्यायाधीश नियुक्त attacknews.in
न्यायमूर्ति नागरत्ना सितंबर 2027 में होगी भारत की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई), आज बनी सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस,नौ नए न्यायाधीश नियुक्त
सुप्रीम कोर्ट का आईटी अधिनियम की रद्द धारा 66ए में मुकदमे दर्ज करने पर राज्यों को नोटिस,इस धारा में भड़काऊ सामग्री ऑनलाइन पोस्ट करने पर जेल और जुर्माने का प्रावधान attacknews.in
सुप्रीम कोर्ट का आईटी अधिनियम की रद्द धारा 66ए में मुकदमे दर्ज करने पर राज्यों को नोटिस,इस धारा में भड़काऊ सामग्री ऑनलाइन पोस्ट करने पर जेल और जुर्माने का प्रावधान
लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किलें;शुरू हुई चारा घोटाले के सबसे बड़े केस में रोजाना सुनवाई,डोरंडा कोषागार से करोडों रुपये की अवैध निकासी मामले में लालू समेत 110 आरोपियों पर लटकी तलवार attacknews.in
लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किलें;शुरू हुई चारा घोटाले के सबसे बड़े केस में रोजाना सुनवाई,डोरंडा कोषागार से करोडों रुपये की अवैध निकासी मामले में लालू समेत 110 आरोपियों पर लटकी तलवार
महाभारत का प्रसंग याद दिलाते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगायी रोक, सरकार को सीधा प्रसारण के दिये निर्देश;सरकार यात्रा को दे चुकी थी मंजूरी attacknews.in
महाभारत का प्रसंग याद दिलाते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगायी रोक, सरकार को सीधा प्रसारण के दिये निर्देश;सरकार यात्रा को दे चुकी थी मंजूरी
दिल्ली हाईकोर्ट की अवकाश पीठ ने डिजिटल मीडिया के लिए तय किये गए नए आईटी नियमों पर रोक लगाने से किया इनकार,7 जुलाई को सुनवाई attacknews.in
दिल्ली हाईकोर्ट की अवकाश पीठ ने डिजिटल मीडिया के लिए तय किये गए नए आईटी नियमों पर रोक लगाने से किया इनकार,7 जुलाई को सुनवाई