मुंबई 05 जुलाई ।शरद पवार और अजित पवार के बीच पार्टी के नाम और सिंबल को लेकर घमासान जारी है।
दोनों ही गुट पार्टी के नाम और सिंबल को लेकर आमने-सामने हैं और निरंतर बैठकों का दौर जारी है।
अजित पवार की बुलाई बैठक में विधायकों और समर्थकों का पहुंचना शुरू हो गया था। वहीं, शरद पवार ने 1 बजे नरीमन पॉइंट पर वाई.बी. चव्हाण सेंटर में सभी विधायकों, सांसदों और जिले से लेकर तालुका स्तर तक सभी अधिकारियों और इकाइयों के पार्टी कार्यकर्ताओं को एकत्रित होने का कहा था।
इस महत्वपूर्ण बैठक से पहले सुप्रिया सुले और अनिल देशमुख ये.बी. चोहान सेंटर पहुंचे। दूसरी और, अजित पवार भी मजबूत दिखाई दे रहे हैं और उनकी बुलाई बैठक में 30 विधायक एकत्रित हुए।”
attacknews.in
आज की खबर आज और आज की दुनिया अभी