कोलकाता, 21 जुलाई । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को राज्य में ‘राजनीतिक हिंसा’ की घटनायें होने को लेकर ममता बनर्जी सरकार को फटकार लगाई।
श्री धनखड ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कहा, “ राज्य की प्रत्येक हिसंक घटना कानून-व्यवस्था के लिए चिंताजनक है। उन्होंने कहा,“ विपक्षी नेताओं और सांसदों को पुलिस द्वारा परेशान किया जाना चिंताजनक है। राजनीतिक कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कानून से बेखबर हैं।”
राज्यपाल का यह ट्वीट मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख द्वारा 1993 में कोलकाता में पुलिस फायरिंग में मारे गए तेरह लोगों की याद में ‘शहीद दिवस’ के रूप में मनाए जाने के लिए एक रैली को संबोधित किए जाने के कुछ मिनट बाद आया है।
इससे पहले दिन में श्री धनखड़ ने एक अन्य ट्वीट में ममता बनर्जी सरकार से राज्यपाल और केंद्र सरकार के खिलाफ ‘टकराव’ छोड़ने का आग्रह किया।
इसी समय विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में बढ़ रही हिंसा में हस्तक्षेप के लिए राज्यपाल का दरवाजा खटखटाया है। राज्य में जारी राजनीतिक हिंसा के आरोप लगाते हुए सुश्री बनर्जी के दोहरे मानदंडों को लेकर भाजपा आज ‘काला दिवस’ मना रही है।
तेरह जुलाई को हेमटाबाद विधायक देवेंद्र नाथ रॉय को फांसी पर लटकाए जाने के बाद भाजपा में गुस्सा है।
बंगाल के लोग राज्य को चलाएंगे न कि बाहरी: ममता
इधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी को ‘बाहरी लोगों की पार्टी’ करार दिया है और कहा है कि बंगाल के लोग राज्य को चलायेंगे न कि बाहरी लोग।
सुश्री बनर्जी ने ‘शहीद दिवस’ के मौके पर एक वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में किसी भी बाहरी व्यक्ति का शासन नहीं होगा। राज्य में बंगाली लोगों का शासन होगा।”
तृणमूल प्रमुख ने राजस्थान में ‘राजनीतिक उथल-पुथल’ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए उन पर सीधा हमला बोला और पूछा, “गुजरात को क्यों सभी राज्यों पर शासन करना चाहिए।”
केंद्र के अन्याय का बंगाल के लोग देंगे मुंहतोड़ जवाब : ममता
ममता बनर्जी ने मंगलवार को केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राज्य को संसाधनों से वंचित करने का आरोप लगाया और कहा कि यहां के लोग इस ‘अन्याय’ का मुंहतोड़ जवाब देंगे।
सुश्री बनर्जी ने आज की वर्चुअल रैली के जरिये अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वास्तव में अपनी पार्टी के अभियान की भी शुरूआत की। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बाहरी लोगों की पार्टी बताते हुए यहां तक कहा, “बंगाल को यहां के चलायेंगे न कि बाहरी लोग।”
अगले विस चुनाव में तृणमूल का सफाया हो जायेगा: घोष
इधर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने मंगलवार को राज्य की ममता बनर्जी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह अपनी उपलब्धियों के नाम पर जनता को बरगला रही है तथा इसका खामियाजा उसे अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा और तृणमूल कांग्रेस का सफाया हो जायेगा।
श्री घोष ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 2019 के चुनाव में तृणमूल आधी हो गयी थी और अब अगले साल के विधानसभा चुनाव में पूरी तरह साफ हो जायेगी। उन्हाेंने दावा किया कि 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद तृणमूल सड़क पर आ जायेगी और गलियों में बैठकें लेना शुरू कर देगी।