Home / राजनीति / वाराणसी में सवा 5 बजे शुरू हुए नरेन्द्र मोदी के मेगा रोड शो में लाखों की संख्या में जनता ने पलक पांवड़े बिछाकर अपने नेता का अभिनंदन- स्वागत किया attacknews.in

वाराणसी में सवा 5 बजे शुरू हुए नरेन्द्र मोदी के मेगा रोड शो में लाखों की संख्या में जनता ने पलक पांवड़े बिछाकर अपने नेता का अभिनंदन- स्वागत किया attacknews.in

वाराणसी, 25 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गुरुवार को महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं नमन के साथ-साथ यहां मौजूद जन सैलाब की ओर चारों दिशाओं में बारी-बारी से सिर झुका-झुककर नमन करने के बाद अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच ‘भव्य रोड शो’ के साथ अपने चुनावी प्रचार की शुरुआत की।

वाराणसी के सांसद श्री मोदी शाम करीब को मां गंगा की पूजा-अर्चना और अगले दिन शुक्रवार को शहर के कोतवाल माने जाने वाले बाबा काल भैरव के दर्शन-पूजन के बाद इसी संसदीय क्षेत्र से दूसरी बार चुनावी मुकाबले के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

यहां सातवें एवं अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल की 13 लोक सभा क्षेत्रों समेत आठ राज्यों के 59 संसदीय क्षेत्रों के साथ 19 मई को मतदान है।

श्री मोदी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) मुख्य द्वार पर स्थित इस विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं नमन के साथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे की शुरुआत की।

फूलों से सजी गाड़ी में सवार प्रधानमंत्री का काफिला ‘मोदी-मोदी, जय-जय श्रीराम और हर-हर महादेव’ के गगन चुंबी नारों के बीच लंका चौराहे से दशाश्वमेध घाट की ओर रवाना हुआ। आगे बढ़ने पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने फूलों की बारिश कर जगह-जगह उनका स्वागत करते रहे। शहर के प्रमुख क्षेत्रों से होते हुए श्री मोदी का रोड शो शाम करीब सात बजे ऐतिहासक दशाश्वमेध घाट पहुंचा, जहां वह विश्वप्रसिद्ध शाम की गंगा आरती में शामिल होंने तथा विधिविधान के साथ मां गांग की पूजा-अर्चना में शामिल हुए ।

प्रधानमंत्री के रोड शो के करीब सात किलोमीटर लंबे रास्ते अच्छी तरह से सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था की गई । पूरे रास्ते को सजाया गया । रास्ते में 101 जगहों पर उनके स्वागत के लिए समर्थक पलक पावड़े बिछाये हुए थे। विभिन्न धर्म एवं संस्कृतियों का प्रदर्शन कर उत्सवी माहौल में ‘लघु भारत’ का नजारा दिखाने की कोशिश की गई । लंका, संत रविदास द्वार मुमुक्षू भवन, असि, भदैनी, शिवाला, सोनारपुरा, मदनपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया एवं दशाश्वमेध घाट तक के रास्ते में गुजरे वाले रोड शो में हजारों लोग अपने पारंपरिक पोशोक पहनकर सड़क के दोनों ओर खड़े रहे। हजारों लोग अपने मकान की छतों एवं बरामदों पर खड़े होकर मोदी का अभिनंदन कर रहे थे । वाराणसी के सांसद कभी हाथ जोड़कर तो कभी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार कर रहेथे ।

श्री मोदी के चाहने वाले उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अलावा जौनपुर, चंदौली, गाजीपुर, मिर्जापुर समेत आसपास के कई लोक सभा क्षेत्रों के लोग यहां आये हुएथे । बिहार एवं दूसरे राज्यों के अनेक पार्टी कार्यकर्ता भी चुनाव प्रचार के लिए यहां पहुंचे । भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत केंद्र एवं राज्य के सैंकड़ों नेता पिछले कई दिनों यहां डेरा डाले हुए हैं।

श्री मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र से दूसरे कार्यकाल के लिए प्रथम चुनावी रोड शो को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह का माहौल रहा। वे उनके द्वारा गत पांच वर्षों में अरबों रुपये लागत से सफाई, सड़क, बिजली से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी परियोजनाओं को गिनाते हुए बेहतर सांसद एवं प्रधानमंत्री होने दावा करते हैं। उनका कहना है कि श्री मोदी फिर वाराणसी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

बीएचयू परिसर में हजारों छात्र एवं भाजपा समर्थक दोपहर एक बजे से भी मौजूद थे। श्री मोदी का रोड शो शाम सवा पांच बजे के बाद शुरू हुआ। यह रोड शो दोपरहर करीब तीन बजे शुरू होना था।

इससे पहले भाजपा की इवेंट सेल की ओर से यहां सुबह में आयोजित ‘विजय महायज्ञ’ में पाणिनी कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने वैदिक मंत्रोच्चार कर पूजा-अर्चना कर श्री मोदी की मनोकामना पूरी होने की भगवान से प्रार्थना की।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे