Home / Crime/ Criminal / उत्तरप्रदेश में माफियाओ एवं अपराधिक तत्वों की गैंगेस्टर पर कार्रवाई करके 6 अरब 68 करोड़ 05 लाख 63 हजार  रूपये से अधिक लागत मूल्य की चल/अचल सम्पत्तियां  जब्त  और 1772 नए गैंग रजिस्टर्ड attacknews.in
गैंगस्टर

उत्तरप्रदेश में माफियाओ एवं अपराधिक तत्वों की गैंगेस्टर पर कार्रवाई करके 6 अरब 68 करोड़ 05 लाख 63 हजार  रूपये से अधिक लागत मूल्य की चल/अचल सम्पत्तियां  जब्त  और 1772 नए गैंग रजिस्टर्ड attacknews.in

2020 उप्र में अपराध की कमी का दावा,मुठभेड़ में 15 इनामी ढेर

लखनऊ,31 दिसम्बर । उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य में अपराध में कमी का दावा करते हुए कानून व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ कर बड़े पैमाने पर संगठित एवं पेशेवर अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई की।

पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण में समाज के साथ-साथ पुलिस बल के लिए भी एक बहुत बड़ी चुनौती के रूप में सामने आया है, लेकिन पुलिस बल द्वारा इस चुनौती पूर्ण वातावरण में कर्तव्य परायणता दिखाते हुये कार्य करते हुये जन सेवा भाव का एक अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष महत्वपूर्ण अपराधो में उल्लेखनीय कमी आयी है।

प्रवक्ता ने बताया कि इस अवधि में 50 हजार एवं उससे ऊपर के इनामी अपराधियो में ढाई लाख रूपये का 01 अपराधी, एक लाख रूपये के आठ इनामी अपराधी एवं पचास हजार रूपये के 65 अपराधियों को गिरफ्तार किये गये।

उन्होंने बताया कि इस अवधि में माफियाओ एवं अपराधिक तत्वों की गैंगेस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत 668 करोड़ 05 लाख 63 हजार (6,68,05,63,352) रूपये से अधिक लागत मूल्य की चल/अचल सम्पत्तियों के जब्तीकरण की कार्रवाई की गयी। इस दौरान कुल 1772 नए गैंग रजिस्टर्ड किए गए हैं। इसके अलावा 199 बदमाशों पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई।

प्रवक्ता ने बताया कि एसटीएफ ने अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए वर्ष 2020 में अब तक विभिन्न अभियानों के दौरान इस अवधि में मुठभेड़ में 10 दुर्दान्त इनामी अपराधी मारे गये तथा संगठित अपराध सम्बन्धित कुल 648 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा 11 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 158 अवैध हथियार, 373 कारतूस बरामद किये गये। मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले 115 अपराधियो को गिरफ्तार कर 20,684 किलोग्राम से अधिक विभिन्न प्रकार के अवैध मादक पदार्थो की बरामदगी की गयी। अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 65 अपराधियों को गिरफ्तार कर 10 करोड़ रूपये से अधिक कीमत की अवैध शराब बरामद की गयी।

उन्होंने बताया कि 11 वन्य जीव अपराधियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से बड़ी संख्या में प्रतिबन्धित जीव जन्तुओं को बचाया गया तथा बरामदगी की गयी। साइबर क्राइम के 41 अपराधियाें को गिरफ्तार किया गया। विभिन्न परीक्षाओं में फर्जी शिक्षक/भर्ती परीक्षा/नकल कराने/साल्वर गिरोह के सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश पुलिस ने वर्ष 2020 में डिफेन्स एक्सपो 2020, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के राष्ट्रपति का भारत भ्रमण एवं श्रीराम जन्म भूमि स्थल पर भूमि पूजन आदि महत्वपूर्ण कार्यक्रमो को निर्वाध रूप से सकुशल सम्पन्न कराया गया। महत्वपूर्ण संवेदनशील मेले/त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अभिसूचना संकलन, सुदृढ़ पुलिस व्यवस्था एवं प्रबन्धन के परिणाम स्वरूप गत वर्षो के सापेक्ष प्रमुख त्यौहारों में वर्ष 2017 में 379, वर्ष 2018 में 77, वर्ष 2019 में 28 । उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में कोई भी घटना घटित नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष सीधी भर्ती के माध्यम से 52 हजार 823 (52,823) पदों पर भर्ती की गयी जिसमें आरक्षी एवं समकक्ष पद के 49 हजार 706 (49,706) एवं उपनिरीक्षक एवं समकक्ष पद के 3 हजार 117 (3,117) पद सम्मिलित थे।

उन्होंने बताया कि शासकीय कार्य में कर्मियों के लिये प्रोन्नति का विशेष महत्व है, इससे उन्हें अच्छा कार्य करने की सत्त प्रेरणा मिलती रहती है। पुलिस महानिदेशक द्वारा विशेष रूचि लेकर अराजपत्रित पुलिस कर्मियों को विभिन्न पदो पर प्रोन्नति प्रदान की गयी। इस अवधि में 32,861 अराजपत्रित पुलिस कर्मियों को विभिन्न पदों पर प्रोन्नति प्रदान की गयी, जिसमें मुख्यतः निरीक्षक संवर्ग के 1254, उप निरीक्षक संवर्ग के 999, मुख्य आरक्षी संवर्ग के 22,521, आरक्षी संवर्ग के 7,879, लिपिक संवर्ग के 208 पद सम्मिलित हैं।

आगरा पुलिस मुठभेड़ में पांच इनामी समेत छह बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस ने बैंक लूट में शामिल वांछित 50 हजार के इनामी के अलावा 15-15 हजार के चार इनामी समेत छह बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों की नकदी और आभूषण आदि बरामद किए।

वरिष्ठ पुलिस अघीक्षक बबलू कुमार ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सदर पुलिस एवं क्राइम ब्रान्च की संयुक्त रुप से सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान रोहता चौराहे पर बाइक साइकिल बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी, जिसमें एक आरक्षी घायल हो गया। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में 50 हजार का इनामी अपराधी नरेन्द्र कुमार घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया जबकि उसका साथी अपराधी भागने में सफल रहा,जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित attacknews.in

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार attacknews.in

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था attacknews.in

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी attacknews.in

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई ‘तालीबानी’ सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे attacknews.in

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई 'तालीबानी' सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे