इटावा, 16 जून ।उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के फ्रेंड्स कालोनी पुलिस ने इलाके के यशोदानगर मे नकली बीड़ी बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार ।
दोनो गिरफतार आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले है ।
एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने आज यहाॅ बताया कि मादक पदार्थ तस्करी रोकने के एसएसपी के आदेश के क्रम में मुखबिर की सूचना पर फ्रैंडस कालोनी पुलिस से यशोदा नगर के एक मकान में छापा मार कर नकली बीड़ी का कारोबार करने वाले दो लोगो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल निवासी डालिम और शफीकुल शेख को गिरफ्तार किया गया ।दोनों इस समय विजयनगर में रह कर नकली बीड़ी का कारोबार कर रहे थे।
इनके पास से जीत, कैश, और तानजीत ब्रांड के 17 बंडल बीड़ी बरामद की गई।साथ ही बीड़ी के रैपर, इनाम के कूपन, बारकोड और भारी मात्रा में पैकिंग का सामना बरामद किया गया।
उन्होने बताया कि मुखिबर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने भागने का प्रयास मे आवश्यक बल प्रयोग व घेराबन्दी कर कोकपुरा पुल से 100 मीटर आगे एक सख्श को पकड लिया गया ।जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास थेले में 32 पैकिट बीडी बरामद की गयी ।पकडे गये सख्श का नाम डालिम है।
पुलिस ने बरामद बीडी के बाबत कडाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपी ने बताया गया कि वो और उसका एक अन्य साथी मिलकर विजयनगर में हरीशंकर यादव के मकान में किराए पर रहते है और दोनो लोग मिलकर उसी मकान मे नकडी बीडी की पैकिंग करते है ।
गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर पहुची तो वहाॅ एक व्यक्ति मकान की तीसरी मंजिल पर बीडी के बण्डल पैक कर रहा था और आस- पास के कमरों में भारी मात्रा में बीडी के वण्डल, रैपर, बारकोड व कुछ बोरे बीडी के वण्डलों से भरे हुए रखे थे ।