Home / #coronavirus / मध्यप्रदेश में अब कोरोना वैक्सीनेशन महा अभियान 21 जून से, नरेन्द्र मोदी से चर्चा के बाद तिथि बदली, केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन का कार्य फिर से अपने हाथ में लिया attacknews.in

मध्यप्रदेश में अब कोरोना वैक्सीनेशन महा अभियान 21 जून से, नरेन्द्र मोदी से चर्चा के बाद तिथि बदली, केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन का कार्य फिर से अपने हाथ में लिया attacknews.in

भोपाल, 16 जून । कोरोना की दूसरी लहर के कहर पर काबू पाने वाले मध्यप्रदेश में अब वैक्सीनेशन अभियान पर जोर दिया जा रहा है और इसके लिए 21 जून से पूरे प्रदेश में ‘वैक्सीनेशन महाअभियान’ प्रारंभ किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दिल्ली में हुयी मुलाकात के बाद महाअभियान की नयी तिथि तय की गयी है। इसके पहले राज्य सरकार ने एक जुलाई से वैक्सीनेशन महाअभियान चलाने की घोषणा की थी। श्री मोदी ने इस मुद्दे पर श्री चौहान को मार्गदर्शन भी दिया है। इसके बाद तिथि 21 जून तय की गयी है।

सवा सात करोड़ से अधिक की आबादी वाले प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान जनवरी माह में प्रारंभ हुआ था और अब तक एक करोड़ 40 लाख के आसपास डोज लक्षित व्यक्तियों को लगाए गए हैं। इस बीच विशेषज्ञों के मत सामने आए हैं कि कोरोना पर पूरी तरह नियंत्रण पाने का ठोस उपाय सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन ही है। इसलिए केंद्र और राज्य सरकारें वैक्सीनेशन पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रही हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार लगभग एक घंटा 20 मिनट तक चली मुलाकात के दौरान श्री चौहान ने श्री मोदी को बताया कि राज्य में कोरोना की स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है। लेकिन निकट भविष्य में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच इसे रोकने या इसके आने की स्थिति में इस पर काबू पाने के प्रयास अभी से ही जारी हैं। उन्होंने वैक्सीनेशन को लेकर उठाए गए कदमों के बारे में भी श्री मोदी को बताया।

श्री चौहान ने कहा कि वे इस कार्य के लिए श्री मोदी को धन्यवाद देना चाहते हैं कि केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन का कार्य फिर से अपने हाथ में ले लिया है।

उन्होंने कहा कि श्री मोदी से हुए परामर्श के बाद राज्य में 21 जून से प्रारंभ होने वाले वैक्सीनेशन महाभियान के तहत व्यापक जनजागरण किया जाएगा और सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के साथ ही वैक्सीन तेज गति से लगाने के प्रयास किए जाएंगे।

श्री चौहान ने कहा कि 21 जून को राज्य में वे स्वयं, सारे मंत्री, सांसद, विधायक, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटीज़, अलग-अलग क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए निकलेंगे। इसके साथ ही प्रयास किए जाएंगे कि निश्चित समयसीमा में वैक्सीनेशन का कार्य पूरा किया जाए।

श्री चौहान ने श्री मोदी को मध्यप्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने कोरोना नियंत्रण को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी दी और तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियों पर भी चर्चा की।

उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को हम नियंत्रित कर पाएं, इसके लिए पूरी ताकत से प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकतम टेस्ट, पॉज़िटिव आए व्यक्ति को आइसोलेट करना, ट्रेसिंग करना, किल कोरोना अभियान चलाते रहना, कोविड केयर सेंटर्स को चालू रखना और जनता से ‘कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर’ का पालन करवाना जारी रहेगा।

श्री चौहान ने बताया कि राज्य में कोरोना के प्रकरण तेजी से घट रहे हैं और संक्रमण दर 0.2 प्रतिशत पर आ गया है। कोविड पूरी तरह से नियंत्रण में है।

श्री चौहान ने प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुरूप गरीबों को दीपावली तक नि:शुल्क राशन मुहैया कराने के संबंध में भी श्री मोदी को अवगत कराया और कहा कि इस दिशा में किए जा रहे कार्यों पर उच्च स्तर पर निगरानी भी की जा रही है, ताकि गरीब भाई बहनों तक राशन पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं हो।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कोरोना के नए स्वरूप पर नरेन्द्र मोदी ने भारत में सतर्कता के साथ ‘प्रोएक्टिव’ रहने की आवश्यकता के साथ निगरानी के दिए दिशा निर्देश attacknews.in

कोरोना के नए स्वरूप पर नरेन्द्र मोदी ने भारत में सतर्कता के साथ ‘प्रोएक्टिव’ रहने की आवश्यकता के साथ निगरानी के दिए दिशा निर्देश

कोरोना ने बदला अपना रूप,दक्षिण अफ्रीका में सामने आया कोविड का नया स्टेन: ब्रिटेन ने छह अफ्रीकी देशों की उड़ान पर लगाया प्रतिबंध attacknews.in

कोरोना ने बदला अपना रूप,दक्षिण अफ्रीका में सामने आया कोविड का नया स्टेन: ब्रिटेन ने छह अफ्रीकी देशों की उड़ान पर लगाया प्रतिबंध

केरल में जानलेवा बना कोरोना;24 घंटे में 384 मरीजों ने दम तोड़ा,देशभर में कोरोना संक्रमण से करीब 500 मरीजों की मौत attacknews.in

केरल में जानलेवा बना कोरोना;24 घंटे में 384 मरीजों ने दम तोड़ा,देशभर में कोरोना संक्रमण से करीब 500 मरीजों की मौत

राष्ट्र के नाम संबोधन में नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 रोधी 1अरब टीकाकरण उपलब्धि पर कहा:भारत का टीकाकरण अभियान ‘‘विज्ञान- जनित,विज्ञान-संचालित और विज्ञान -आधारित’’ attacknews.in

राष्ट्र के नाम संबोधन में नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 रोधी 1अरब टीकाकरण उपलब्धि पर कहा:भारत का टीकाकरण अभियान ‘‘विज्ञान-जनित, विज्ञान-संचालित और विज्ञान-आधारित’’

मध्यप्रदेश में रविवार को सामने आए कोरोन के 12 नए मामले;अबतक संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 7,91,750 और मृतकों की संख्या 10,512 हुई attacknews.in

मध्यप्रदेश में रविवार को सामने आए कोरोन के 12 नए मामले;अबतक संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 7,91,750 और मृतकों की संख्या 10,512 हुई