Home / राजनीति / राज्यपाल से मिलने से पहले अशोक गहलोत ने राजस्थान के कांग्रेस विधायकों को एकजुट बताकर विधानसभा सत्र बुलाने की बात कहते हुए उनके भाई के यहां ED के छापों को भाजपा की बौखलाहट बताया । attacknews.in

राज्यपाल से मिलने से पहले अशोक गहलोत ने राजस्थान के कांग्रेस विधायकों को एकजुट बताकर विधानसभा सत्र बुलाने की बात कहते हुए उनके भाई के यहां ED के छापों को भाजपा की बौखलाहट बताया । attacknews.in

जयपुर 23 जुलाई । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस के विधायक एकजुट हैं, बहुमत हमारे साथ है और विधानसभा का सत्र जल्दी ही होगा।

श्री गहलोत ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जो विधायक न्यायालय में गये है, उन्होंने गलती की है और वह भटक गए हैं। उन्होंने कहा कि विधायक दल की एक बैठक मुख्यमंत्री निवास में की थी तथा दूसरी बैठक होटल में की। होटल में इसलिए की क्योंकि जो विधायक चले गए थे, वे वापस आ जाएं, लेकिन वे नहीं आये। इसलिए पार्टी के मुख्य सचेतक ने विधानसभा अध्यक्ष के पास व्हिप उल्लंघन की याचिका दायर की थी।

इन छापों से हम घबराने वाले नहीं : गहलोत

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राज्य में पड़ रहे केंद्रीय एजेंसियों के छापों से वे घबराने वाले नहीं हैं और न ही उनका मिशन रुकेगा।

गहलोत ने एक सवाल के जवाब में यहां संवाददाताओं से कहा, ‘इन छापों से न हम घबराने वाले हैं … न हमारा मिशन रुकने वाला हैं। भाजपा की नीतियां व कार्यक्रम हो या सिद्धांत देश का बर्बाद करने वाले हैं। ये फासीवादी लोग हैं, लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं।’

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन एजेंसी (ईडी) ने हाल ही में अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले कई लोगों के प्रतिष्ठानों व परिसरों पर छापे मारे हैं। निदेशालय ने बुधवार को गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के घर पर भी छापे मारे।

गहलोत ने कहा,’ ईडी (प्रवर्तन एजेंसी) की कार्रवाई हो, आयकर विभाग की हो या सीबीआई की हो। छह साल से लगातार मैं खुद बोल रहा हूं, पूरा देश बोल रहा है कि जिस प्रकार से कार्रवाइयां शुरू हुई हैं नरेंद्र मोदी के राज में, अमित शाह के इशारे पर … सीबीआई, ईडी, सबको मालूम है …..इस रूप में काम कर रही हैं। यह कोई नयी बात नहीं है।’

मुख्यमंत्री ने कहा,’ एक जमाने में छापा पड़ने के बाद पता चलता था कि छापा पड़ गया है। अब हालात यह है कि तीन चार दिन पहले ही शहरों में खबर हो जाती है कि छापे पड़ने वाले हैं। अब उसी रूप में छापे पड़ रहे हैं।’

मुख्यमंत्री ने कहा,’ इसका मुकाबला करने का दमखम आज भी केवल कांग्रेस में है। इसमें कोई दो राय नहीं कि यह 54 या 44 पर आ गयी, लेकिन जो लोग समझदार हैं चाहे वह भाजपा के या किसी और पार्टी के, वे भी जानते हैं कि कांग्रेस एक मजबूत दल के रूप में रहनी चाहिए। सरकारें आती हैं, जाती हैं पर कांग्रेस की मजबूती देश की मजबूती है। ये सोच के हम राजनीति कर रहे हैं। उसी मजबूती से कांग्रेस आगे बढ़ रही है। ‘

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,’ हमारे पास पूरा बहुमत है। उसी बहुमत के आधार में सदन में जाएंगे और बहुमत साबित करके दिखाएंगे।’

गहलोत ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या सरकार बहुमत साबित करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएगी। उन्होंने यह जरूर उम्मीद जताई कि असंतुष्ट सचिन पायलट खेमे के कुछ विधायक भी सदन में उनका साथ देंगे।

गहलोत ने कहा,’ हमें उम्मीद है कि जिन लोगों को (पायलट खेमे ने) बंधक बना रखा हैं उनमें से कई लोग जब यहां आएंगे तो हमारे साथ वोट करेंगे।’

गहलोत ने राज्यपाल से मुलाकात की

राजस्थान में जारी राजनीतिक घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार शाम यहां राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की।

यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जबकि ऐसी अटकलें हैं कि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जा सकता है। हालांकि आधिकारिक प्रवक्त ने गहलोत की राज्यपाल मिश्र से इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है।

यह मुलाकात लगभग 20 मिनट चली।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

राष्ट्र-चिंतन

मोदी के सामने बाइडेन के झुकने का अर्थ

      □ आचार्य विष्णु हरि सरस्वती

राष्ट्र-चिंतन मोदी के सामने बाइडेन के झुकने का अर्थ       □ आचार्य विष्णु हरि सरस्वती

राष्ट्र-चिंतन: मोदी के लिए भस्मासुर हैं जेपी नड्डा ? मोदी के 2024 मिशन के खलनायक साबित होंगे नड्डा □ विष्णुगुप्त

राष्ट्र-चिंतन मोदी के लिए भस्मासुर हैं जेपी नड्डा ? मोदी के 2024 मिशन के खलनायक साबित होंगे नड्डा □ विष्णुगुप्त

उज्जैन में सुनियोजित तरीके से आयोजित की जाने वाली थी गैर-मुस्लिमों के लिए पैगंबर मुहम्मद पर निबंध प्रतियोगिया, लगी रोक attacknews.in

उज्जैन में सुनियोजित तरीके से आयोजित की जाने वाली थी गैर-मुस्लिमों के लिए पैगंबर मुहम्मद पर निबंध प्रतियोगिया, लगी रोक

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

राहुल की जिद के आगे बेबस हुए दिग्गी-कमल;राहुल गांधी ने कमल नाथ और दिग्विजय सिंह को मिलाया गले attacknews.in

Congress party leader rahul Gandhi visit madhyapradesh political harmony in digvijay Sing and kamalnath