Home / Political/ Politics / पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और बसपा ने विधानसभा के लिए गठबंधन चुनाव लड़ने का किया ऐलान; 117 सीटों में से बसपा को मिली 30 सीटें attacknews.in

पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और बसपा ने विधानसभा के लिए गठबंधन चुनाव लड़ने का किया ऐलान; 117 सीटों में से बसपा को मिली 30 सीटें attacknews.in

पंजाब में 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया तय : गठबंधन

चंडीगढ़ ,12जून । शिरोमणि अकाली दल (शिअद) तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा)ने भ्रष्टाचार तथा घोटालों से मुक्त कराने के लिए 2022 का विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ने के लिए आज चुनावी गठबंधन का ऐलान किया।

शिअद के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने संयुक्त रूप से गठबंधन के बारे में घोषणा की। बसपा नेता ने खुलासा किया कि पार्टी अध्यक्ष मायावती ने गठबंधन को मंजूरी दी है तथा दोनों पार्टियां श्री सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगी।

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में भाजपा से तीन दशक पुराना गठजोड़ तोड़ शिरोमणि अकाली दल(शिअद) ने 2022 के चुनाव से विधानसभा की राह आसान करने के लिए बहुजन समाज पार्टी(बसपा)से गठजोड़ कर लिया है।

शनिवार को यहां शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की मौजूदगी में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने पंजाब में बसपा के शिअद से गठबंधन की घोषणा की।

इस मौके सुखबीर बादल ने कहा कि शिअद और बसपा का गठबंधन पंजाब में अमरिदंर की कांग्रेस का तख्ता पलट करेगा।

उन्होंने कहा कि शिअद और बसपा के एक साथ होने से इस गठबंधन की टक्कर में कोई भी दल नहीं है। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि शिअद के साथ गठजोड़ से बसपा को पंजाब में अपना सियासी आधार मजबूत करने में मदद मिलेगी।

सितंबर 2020 में भाजपा से 30 साल से अधिक पुरान गठजोड़ तोड़ने वाली शिअद को एक ऐसे सियासी दल की तलाश थी जो पंजाब के 33 फीसदी दलित मतदाताओं में सेंध लगा कांग्रेस के इस वोट बैंक की जड़ें हिला सके। बसपा से गठबंधन के बाद शिअद व बसपा कांग्रेस की टक्कर में आ गए हैं।

राज्य में बड़ी संख्या में दलित मतदाताओं के होने की वजह से यह गठबंधन काफी अहम माना जा रहा है। शिअद के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार दोनों दलों के बीच सीटों का बंटवारा भी हो गया है और जल्द ही इसकी घोषणा भी हो जाएगी।

इस नेता अनुसार शिअद व बसपा गठबंधन 2022 के विधानसभा चुनाव से 6 महीने पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर पंजाब के सत्ता परिवर्तन के लिए जनता के बीच जाएगा।

सूत्रों मुताबिक विधानसभा की 117 सीटों में से शिअद बसपा को पहले 20 सीटों पर चुनाव लड़वाना चाहता पर गठबंधन को सिरे चढ़ाने के लिए शिअद,बसपा को करीब 30 सीटें देने पर राजी हो गया है। जबकि बसपा 37-40 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन उस पर सहमति नहीं बन पाई।

बसपा के पंजाब प्रभारी रणधीर सिंह बेनीवाल के मुताबिक पार्टी 25 से ज्यादा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी और उसके ज्यादातर उम्मीदवार दोआबा क्षेत्र में होंगे।

इधर शिअद सूत्रों के अनुसार बसपा को 23 सीटें मिल सकती हैं। शिअद अपनी गठजोड़ पार्टी भाजपा को 23 सीटें दिया करती थी। अब बसपा को 23 सीटें मिल सकती हैं। यह भी संभावना है कि जहां से भाजपा के उम्मीदवार चुनाव लड़ते थे, वहीं से अब बसपा के प्रत्याशी चुनाव लड़कर भाजपा की कमी पूरी करेंगे।

पंजाब में करीब 33% दलित वोट हैं। बीएसपी के सहारे शिअद दलित वोट हासिल कर एक बार फिर सत्ता में आने की तैयारी में है। अकाली दल ने दलित वोट बैंक लुभाने के लिए ऐलान कर रखा है कि 2022 में अकाली दल की सरकार बनने पर उप-मुख्यमंत्री दलित वर्ग से बनाया जाएगा।

बहुजन समाज पार्टी 25 साल से पंजाब में विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ रही है लेकिन कभी भी बड़ी जीत हासिल नहीं कर पाई। चुनाव में बसपा के उम्मीदवार वोट काटकर दूसरी पार्टियों के प्रत्याशियों की हार-जीत का कारण बनते रहे हैं। सात महीने बाद पंजाब के विधानसभा चुनाव में शिअद की तकड़ी और बसपा का हाथी मिलकर कितने मतदाताओं पर अपने पक्ष में तौल पाता है यह अभी कहना संभव नहीं है।

पंजाब में 1997 का इतिहास दोहराएगी बसपा-भोला

पंजाब में भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) का बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन हो जाने से बहुजन समाज पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के जोश में बढ़ने लगा है। बसपा कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांट कर गठबंधन की घोषणा का स्वागत किया है।

बसपा के जिला अध्यक्ष तरसेम सिंह भोला ने शनिवार को कहा कि पंजाब को भ्रष्टाचार तथा घोटालों से मुक्त कराने के लिए 2022 का विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ने के लिए आज शिअद और बसपा के चुनावी गठबंधन का एलान किया। बसपा नेता ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मायावती ने गठबंधन को मंजूरी दी है तथा दोनों पार्टियां श्री सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों में बसपा 1997 का इतिहास दोहराएगी। 1997 में बसपा बाबू कांशी राम के नेतृत्व में 25 सीटों पर चुनाव लड़ी थी।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे