Home / Crime/ Criminal / प्रतापगढ़ में टीवी चैनल के रिपोर्टर की सड़क दुर्घटना में मौत में उलझी पुलिस;हत्या या दुर्घटना के अलग-अलग दावों से नहीं सुलझा मामला,एक दिन पहले ही जाहिर की थी हत्या की आशंका attacknews.in

प्रतापगढ़ में टीवी चैनल के रिपोर्टर की सड़क दुर्घटना में मौत में उलझी पुलिस;हत्या या दुर्घटना के अलग-अलग दावों से नहीं सुलझा मामला,एक दिन पहले ही जाहिर की थी हत्या की आशंका attacknews.in

प्रतापगढ 14 जून । उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के एक खबरिया चैनल के रिपोर्टर सुलभ श्रीवास्तव की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने आज कहा कि कल रात 10 बजे रिर्पोटिंग के बाद वापस घर आ रहे थे । कोतवाली नगर के सुखपाल नगर, कटरा चांद ईट भट्टा के पास सड़क के किनारे पोल व हैड पम्प से टकराकर मोटर साइकिल से गिरकर गम्भीर रुप से घायल हो गये ।

घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। घरवालों ने हत्या का आरोप लगाया है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन मोहल्ले में रहने वाले सुलभ श्रीवास्तव (40) एक टीवी चैनल के पत्रकार थे। रविवार शाम वह एक घटना के कवरेज के लिए लालगंज कोतवाली गए थे। रात करीब 10:30 बजे वहां से लौट रहे थे। इस दौरान उनके कुछ साथी भी उनके साथ मौजूद थे। वापसी के समय रास्ते में उनके साथी आगे निकल आए। लेकिन जब पत्रकार के साथियों ने देखा कि सुलभ श्रीवास्तव पीछे छूट गए हैं, इसलिए उन्होंने अपनी बाइक मोड़ी और पीछे चले गए।

थोड़ी ही दूर पीछे जाने के बाद सुलभ श्रीवास्तव अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। सुलभ के सिर पर चोट आई हुई थी। सुलभ मृत्यु की आगोश में समा चुके थे। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना मान रही है।

बताया जा रहा है कि नगर कोतवाली क्षेत्र के सुखपाल नगर इलाके में संदिग्ध हालत में रोड के किनारे पड़े हुए मिले। वह अर्धनग्न अवस्था में थे। सिर पर हल्की चोट के निशान थे। शर्ट के सारे बटन खुले हुए थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज (जिला अस्पताल) पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे।

घर वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सुलभ की मौत सड़क हादसे में नहीं हुई है। साजिश के तहत उनकी हत्या की गई। सूचना पर सीओ सिटी भी अस्पताल पहुंचे। घटना की जानकारी होने पर अस्पताल में पत्रकारों का जमावड़ा हो गया। सुलभ के दो छोटे छोटे बच्चे हैं।

खास बात यह है कि एक दिन पहले ही पत्रकार ने शराब माफियाओं द्वारा अपनी हत्या की आशंका जताई थी।

पुलिस का कहना है कि बारिश होने की वजह से सुलभ श्रीवास्तव की बाइक फिसली, जिसके बाद वे दुर्घटना के शिकार हो गए। हालांकि पुलिस का कहना है कि मृतक की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही वो किसी खास नतीजे पर पहुंच सकेगी।

लेकिन सुलभ श्रीवास्तव की मौत को महज एक दुर्घटना मानने के इतर पत्रकार की हत्या की जाने के दावे किए जा रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि खुद पत्रकार ने महज एक दिन पहले अपनी हत्या की आशंका जताई थी। सुलभ श्रीवास्तव ने पुलिस अधिकारियों से कहा था कि क्षेत्र में सक्रिय शराब माफिया किसी भी समय उनकी हत्या करा सकता है। इसके लिए सुलभ श्रीवास्तव ने प्रयागराज के एडीजी को पत्र भी लिखा था।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित attacknews.in

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार attacknews.in

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था attacknews.in

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी attacknews.in

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई ‘तालीबानी’ सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे attacknews.in

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई 'तालीबानी' सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे