Home / राष्ट्रीय / राज्यसभा में विवादास्पद बयान को लेकर विपक्ष ने किया हंगामा,नहीं चलने दी सदन की कार्यवाही Attack News 
संसद

राज्यसभा में विवादास्पद बयान को लेकर विपक्ष ने किया हंगामा,नहीं चलने दी सदन की कार्यवाही Attack News 

नईदिल्ली 15 दिसम्बर। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ऊपरी सदन राज्यसभा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ पीएम मोदी के विवादास्पद बयान को लेकर विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया।

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर दिए गए बयान को लेकर माफी की मांग की। विपक्ष के हंगामे की वजह से पहले सदन को करीब 20 मिनट के लिए स्थगित किया गया।

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी के मनमोहन सिंह पर दिए गए बयान को मुद्दा बनाते हुए कहा कि इस मामले में पीएम को सदन में आकर सफाई देनी चाहिए।

आजाद ने कहा, ‘यह साधारण आरोप नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री को राज्यसभा में आकर प्रमाण देना चाहिए वरना उन्हें न केवल संसद से बल्कि पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘हमने आज कार्यवाही रोके जाने का नोटिस दिया है और यह बड़ा मुद्दा है जो राष्ट्रीय नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय है। मामला प्रधानमंत्री की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व उप-राष्ट्रपति, पूर्व आर्मी चीफ और अन्य नेताओं पर पाकिस्तान के साथ मिलकर साजिख करने के आरोप से जुड़ा है।’

गौरतलब है कि मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री सिंह और कांग्रेस के अन्य नेताओं पर पाकिस्तान की मदद से गुजरात चुनाव के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया था।वहीं मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के माफी की अपील को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस को यह नाटक बंद कर देनी चाहिए।’

जनता दल यूनाइटेड (जेडी-यू) के पूर्व प्रमुख और सांसद शरद यादव और अनवर अली की सदस्यता खारिज किए जाने को लेकर विपक्षी दलों ने राज्सभा की कार्यवाही को बाधित किया।

दोनों सांसदों की सदस्यता खारिज किए जाने को लेकर विपक्षी दलों के सांसद ने ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ के नारे लगाए, जिसके बाद इसे दोपहर बाद 2.3 0 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

सदस्यों के बर्ताव को लेकर राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि सभी सदस्य वेल में है, जो ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘ऑल इन वेल, नॉट वेल।’ सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने जेडी-यू के दोनों सांसदों की सदस्या खारिज किए जाने के मुद्दे को उठाया। लेकिन सभापति ने उन्हें इसकी मंजूरी नहीं दी।

नायडू ने कहा, ‘इस मसले को इसलिए नहीं उठाया जा सकता क्योंकि यह आसन का फैसला है।’

सपा सांसद के इस मुद्दे पर कांग्रेस ने भी सर्मथन दिया। आजाद ने क हा कि विपक्ष आसन के फैसले को चुनौती नहीं दे रहा है लेकिन वह इस पर कुछ और कहना चाहता है। लेकिन नायडू ने इसकी मंजूरी नहीं दी।

महागठबंधन का जिक्र करते हुए आजाद ने कहा बिहार की जनता ने महागठबंधन के पक्ष में जनादेश दिया था, जिसमें जेडी-यू, राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस शामिल थे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन को छोड़ने का फैसला नीतीश कुमार का था और इसके बदले में संसद से जेडी-यू के सदस्यों को इस्तीफा देना चाहिए।

कांग्रेस ने कहा अगर पीएम मोदी माफी नहीं मांगते तो सदन में कोई काम-काज नहीं दिया जाएगा।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया: एमएसपी पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए attacknews.in

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया:एमएसपीपर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए