पुरी, 5 जून । ओडिशा में यास तूफान के कारण निलंबित जगनाथ यात्रा के तीन रथों के निर्माण कार्य को फिर से शुरु कर दिया गया है।
यास तूफान और भारी बारिश के कारण जगनाथ मंदिर प्रशासन द्वारा धूप से बचने के लिए लगाए गए शेड और कपड़े की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी।
हालांकि तूफान का खतरा खत्म होने और बारिश रूकने के बाद यार्ड के ढांचे को फिर से खड़ा कर दिया गया है।
यार्ड को शुक्रवार को सैनेटाइज करने के बाद कामगाराें ने कार्य शुरु कर दिया है।
भगवान जगननाथ के रथ का निर्माण करने वाले मुख्य बढ़ई विश्वकर्मा विजय महापात्र ने बताया कि चंदन यात्रा के समापन के दिन भौंरी के नाम से जाने वाले तीनों रथों को एक धुरी जोड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा, “हम तूफान के कारण हुई देरी की भरपाई करेंगे।
उन्होंने कहा कि 200 कामगारों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है और वहीं यार्ड में काम कर रहे है तथा उन्हें नीलाचल भक्ति निवास में रखा गया है।
उन्होंने कहा कि कामगार शिफ्ट में काम कर रहे है।