Home / Crime/ Criminal / माओवादी से तृणमूल नेता बने ममता बनर्जी के खासमखास छत्रधर महतो को NIAने किया गिरफ्तार, हत्या करने और एक्सप्रेस ट्रेन में विस्फोट में मास्टरमाइंड होने का हैं आरोप attacknews.in

माओवादी से तृणमूल नेता बने ममता बनर्जी के खासमखास छत्रधर महतो को NIAने किया गिरफ्तार, हत्या करने और एक्सप्रेस ट्रेन में विस्फोट में मास्टरमाइंड होने का हैं आरोप attacknews.in

काेलकाता 28 मार्च । पूर्व माओवादी एवं वर्तमान में पश्चिम बंगाल सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस प्रदेश समिति के नेता छत्रधर महतो को रविवार तड़के राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम ने गिरफ्तार कर लिया। जिन पर एक मार्क्सवादी कम्युनिस्ट नेता (माकपा) नेता की हत्या करने और एक एक्सप्रेस यात्री ट्रेन में विस्फोट में मास्टरमाइंड होने का आरोप लगा है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी दी है। श्री महतो (55) पर हाल ही में दाँत दर्द के कारण एनआईए के कई समन नजरअंदाज करने का आरोप है। उन्हें अपने लालगढ़ गाँव के इलाके में देखा गया और 11 साल में पहली बार उन्हें घेर कर आज केंद्रीय एजेंसी एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पिछले साल जेल से अपनी रिहाई के बाद श्री महतो तृणमूल की पुलिस के एक पूर्व संयोजक संत्राश विरोधी जनसाधारण समिति ( पुलिस के कथित अत्याचार के खिलाफ पीपुल्स कमेटी) में शामिल हुए और सत्तारूढ़ दल की कोर कमेटी के सदस्य बने।

वह नवंबर 2008 में राजधानी एक्सप्रेस में माओवादियों के सालबोनी विस्फोट के बाद खबरों के बाद सुर्खियों में आये और वर्ष 2009 में उन पर माकपा नेता ही हत्या का अारोप लगा था।

आधिकारिक सूत्रों में बताया कि गिरफ्तार नेता को कोलकाता लाया जा रहा था और बाद में आज रिमाण्ड पर लेने के लिए उन्हें बैंकशाल अदालत में पेश किया गया।

उन्होंने कहा कि एनआईए ने 16, 18 और 22 मार्च तथा 26 मार्च को श्री महतो को तलब किया था।लेकिन उसने सभी समन को नजरअंदाज किया था।उन्होंने दांत में दर्द की मेडिकल रिपोर्ट भी दिखाई दी थी लेकिन एनआईए उनसे संतुष्ट नहीं थी।

हाई कोर्ट ने दिया था छत्रधर महतो की गिरफ्तारी का आदेश

इसके बाद नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने हाई कोर्ट का रूख किया।तब कोर्ट ने आदेश दिया कि अगर छत्रधर महतो एजेंसी के सामने पेश नहीं होते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

ममता बनर्जी के करीबी छत्रधर महतो

गौरतलब है कि हाल ही में टीएमसी नेता छत्रधर महतो को झाड़ग्राम में हुई सीएम ममता बनर्जी की रैली में स्टेज पर उनके साथ देखा गया था।माना जाता है कि छत्रधर महतो मुख्यमंत्री के काफी करीबी हैं।लोक सभा चुनाव 2019 में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद इस बार विधान सभा चुनाव 2021 में छत्रधर महतो पर टीएमसी के पक्ष में वोट डलवाने की बड़ी जिम्मेदारी थी।

बता दें कि शनिवार को जैसे ही झाड़ग्राम में विधान सभा चुनाव की वोटिंग पूरी हुई वैसे ही एनआईए की 40 लोगों की टीम लालगढ़ में छत्रधर महतो के घर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।आज रविवार को एनआईए कोर्ट के सामने छत्रधर महतो को पेश किया जाएगा।

इससे पहले छत्रधर महतो साल 2008 में सालबोनी में किए गए माओवादियों के एक ब्लास्ट में शामिल होने के कारण 10 साल की जेल की सजा काट चुके हैं. यह विस्फोट तत्कालीन मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य और पूर्व केंदीय मंत्री रामविलाम पासवान के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित attacknews.in

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार attacknews.in

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था attacknews.in

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी attacknews.in

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई ‘तालीबानी’ सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे attacknews.in

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई 'तालीबानी' सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे