मुरैना, 28 मार्च । मध्यप्रदेश के मुरैना में जिला पुलिस और तीस हजार के इनामी दस्यु सरगना गुड्डा गुर्जर गिरोह के बीच हुई मुठभेड़ में एक डकैत के घायल होने बाद दस्यु गिरोह अंधेरे का लाभ उठाकर मुठभेड़ स्थल से भाग निकला है।
पुलिस अधीक्षक सुनीलकुमार पांडे ने आज यहां बताया कि जोरा थाना पुलिस को कल मुखबिर से सूचना मिली थी कि दस्यु गुड्डा गुर्जर गिरोह श्योपुर जिले में एक शिक्षक के अपहरण की घटना के बाद पुलिस के दबाव के चलते वहाँ से मुरैना जिले की सीमा स्थित जौरा थाने के पगारा डेम के समीप जंगल में कोई गंभीर वारदात करने की नीयत से डेरा डाले हुए है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने कल देर रात गिरोह की घेराबंदी की। इसी दौरान दस्यु गिरोह ने पुलिस पार्टी पर गोलीबारी कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही में करीब तीस चक्र गोलियां चलाई, जिसमें एक डकैत के घायल होने की खबर है।
उन्होंने बताया कि डकैत गुड्डा पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित है और मुठभेड़ के समय 10 हजार रुपये का इनामी एक अन्य डकैत रवि गुर्जर सहित तीन साथी थे।
उन्होंने कहा कि पुलिस कल देर रात से ही पगारा और आसपास के जंगल में गिरोह पीछा कर रही है।