नयी दिल्ली 04 दिसंबर ।सरकार ने आज राज्यसभा में कहा कि भीड़ द्वारा पीट पीट कर हत्या (मॉब लिचिंग) रोकने के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और आपराधिक दंड संहिता (सीआरपीसी) की संबंधित धाराओं में बदलाव के लिए विचार विमर्श चल रहा है।
गृहमंत्री अमित शाह ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि इस मामले में हाल में ही मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों को पत्र लिखा गया है और संबंधित कानूनों में परिवर्तन करने के लिए सुझाव मांगें गये हैं। पत्र में कहा गया है कि इस मॉब लिचिंग को रोकने के लिए अनुभवी अधिकारियों और विशेषज्ञों से सलाह मशविरा किया जाना चाहिए।