मध्यप्रदेश भाजपा के टीकमगढ़ जिले के हाईप्रोफाइल नेता विधायक राकेश गिरी ने वरिष्ठ नेताओं पर चंदाखोरी का आरोप लगाकर मांग ली माफी attacknews.in

भोपाल, 07 जून । मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक राकेश गिरि को अनुशासनहीनता के मामले में आज प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के समक्ष पेश होना पड़ा और उन्होंने अपने किए पर माफी मांग ली।

टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरि का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे सांसद और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में आयोजित एक बैठक के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का नाम लेकर काफी कुछ कहते हुए सुने जा रहे थे।

इसके बाद जिला भाजपा के शेष नेताओं ने उनका जमकर विरोध करते हुए प्रदेश संगठन से शिकायतें की थीं।

पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रदेश संगठन के सख्त रुख के बीच श्री गिरि यहां प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा से मिलने पहुंचे और उन्होंने सफाई देते हुए माफी मांगी।

उन्हें भविष्य में इस तरह का कृत्य नहीं करने और अनुशासन में रहने की हिदायत दी गयी।

श्री शर्मा से मुलाकात के बाद श्री गिरि ने मीडिया से कहा कि भावावेश में उन्होंने कुछ कह दिया था, जिसके लिए वे माफी मांगते हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है और हम भाजपा के लोग एक परिवार की तरह हैं।

प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने इस बात की पुष्टि की है कि भाजपा विधायक श्री गिरि यहां प्रदेश अध्यक्ष से मिलने पहुंचे थे।

श्री गिरि टीकमगढ़ जिले के हाईप्रोफाइल नेताओं में गिने जाते हैं और हाल में वायरल हुए वीडियो में वे वरिष्ठ नेताओं के नाम पर चंदा वसूली जैसे आरोप स्थानीय नेताओं पर लगा रहे थे।

उनकी बैठक में कुछ नेताओं से नोंकझोंक भी हुयी थी।