पानीपत, 12 जून । हरियाणा में पानीपत के गांव सिवाह के पास पानीपत जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वेदपाल कादियान और उनके पुत्र के साथ वाहनों की जांच कर रही पुलिस टीम ने सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) की मौजूदगी में मारपीट की। घटना के बाद से प्रदेश भर के वकीलों में भारी रोष है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव सिवाह निवासी पानीपत जिला बार के पूर्व अध्यक्ष वेदपाल कादियान अपने बेटे गौरव के साथ शुक्रवार रात को ट्यूबवैल की मोटर ठीक कराने के लिए खेत में गए थे। रात करीब 12 बजे गौरव अपनी कार और वेदपाल अपनी स्कूटी से अंडरपास पहुंचे।
अंडरपास के नीचे पुलिस नाका लगा कर वाहनों की जांच कर रही थी। बताया पुलिस ने गौरव के वाहन के कागजातों की जांच की।
जांच के दौरान मास्क लगाने को लेकर पहले बहस हुई और इसके बाद मारपीट हुई। मारपीट के दौरान वेदपाल भी पीछे से आ गए। बेटे के साथ मारपीट होते देख वेदपाल बीच बचाव करने लगे तो पुलिस टीम ने कथित रूप से उनके साथ भी मारपीट कर दी।
मारपीट करने वाली पुलिस टीम को जब पता चला कि वेदपाल कादियान पानीपत बार के पूर्व अध्यक्ष है और वरिष्ठ वकील है तो उनके हाथपांव फूल गए।
देर रात को मारपीट करने वाली पुलिस टीम ने अपने बचाव में वेदपाल कादियान और उनके बेटे गौरव के खिलाफ पुलिस की जांच को बाधित करने, मारपीट करने, हत्या की धमकी देने, वर्दी फाडने आदि के आरोप में उपनिरीक्षक जोगिंद्र सिंह ने मामला दर्ज करवा दिया और वेदपाल और उनके बेटे गौरव को गिरफ्तार कर लिया। मारपीट के दौरान एएसपी पूजा वशिष्ठ भी मौके पर ही मौजूद थी।