Home / खेलकूद / किडनी फेल होने के कारण उतर प्रदेश के मंत्री और पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर चेतन चौहान का हुआ निधन,कोरोना से संक्रमण का चल रहा था इलाज attacknews.in

किडनी फेल होने के कारण उतर प्रदेश के मंत्री और पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर चेतन चौहान का हुआ निधन,कोरोना से संक्रमण का चल रहा था इलाज attacknews.in

लखनऊ, 16 अगस्त । उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान का कोरोना के कारण रविवार को गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 73 साल के थे।

उनके भाई पुष्पेंद्र चौहान ने यह जानकारी दी।कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद चौहान को 11 जुलाई को संजय गांधी स्नानाकोत्तर आर्युविज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां किडनी में संक्रमण के चलते हालत बिगड़ने पर उन्हें उचित इलाज के लिये हरियाणा के गुरूग्राम स्थित मेंदाता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

आज शाम करीब पांच बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। चौहान उत्तर प्रदेश के दूसरे ऐसे मंत्री है जिनका निधन कोरोना की चपेट में आने के बाद हुआ है। हालांकि उनकी मृत्यु का कारण किडनी का फेल होना बताया जा रहा है। इससे पहले राज्य की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी वरूण का दो अगस्त को कोरोना संक्रमण के चलते एसजीपीजीआई में निधन हो गया था।

चौहान को करीब 36 घंटे से जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा हुआ था, वह 73 वर्ष के थे। भारत के लिये 40 टेस्ट खेलने वाले चौहान के परिवार में पत्नी और बेटा विनायक है। विनायक मेलबर्न से शाम तक यहां पहुंचेगा।

पुष्पेंद्र ने कहा, ‘‘मेरे बड़े भाई चेतन चौहान बीमारी से लड़ते हुए आज हमें छोड़कर चले गये। मैं उन सभी का शुक्रिया करना चाहूंगा जिन्होंने उनके ठीक होने के लिये प्रार्थना की। उनका बेटा विनायक किसी भी समय पहुंच जायेगा और फिर हम उनका अंतिम संस्कार करेंगे। ’’

चौहान को कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने के बाद 12 जुलाई को लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया था।

किडनी संबंधित बीमारियों के कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया जिससे उन्हें गुरूग्राम के मेंदाता अस्पताल में शिफ्ट किया गया।

शुक्रवार रात को उनके कई महत्वपूर्ण अंगों ने काम करना बंद कर दिया और उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया।

वहीं आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इलाज के दौरान मंत्री कोरोना से करीब करीब उबर चुके थे और उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गयी थी लेकिन उनकी किडनी में संक्रमण होने लगा था जिसके बाद उन्हे अच्छे उपचार के लिये मेंदाता भेजा गया। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया जहां उनकी हालत शाम चार बजे बिगड़ गयी और भारतीय क्रिकेट का जीवट सितारा जिंदगी की जंग हार गया।

करीब 40 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले चेतन चौहान और सुनील गावस्कर की सलामी जोड़ी गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा लेने के लिये मशहूर थी। 73 वर्षीय चौहान ने 25 दिसम्बर 1969 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था जबकि उनका टेस्ट मैच भी 1981 में न्यूजीलैंड के खिलाफ था।

वर्ष 1981 में अर्जुन अवार्ड विजेता चेतन चौहान को पिछली 14 अगस्त को मेंदाता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था जिसके बाद से उनके निर्वाचन क्षेत्र के जिले अमरोहा में शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के लिए मंदिरों में विशेष दान-पूजा अर्चना, तथा प्रार्थना शुरू कर दी गयी थी।

मृदुभाषी चौहान की लोकप्रियता और प्रशासनिक अधिकारियों में स्वच्छ छवि होने की वजह से हर कोई अपने जनप्रिय नेता की सेहत को लेकर चिंतित था। सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी, और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय संभाल रहे कैबिनेट मंत्री खेल की दुनिया से राजनीति में लाने का श्रेय तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को दिया जाता है। वह 1991 और 1998 के चुनाव में भाजपा के टिकट पर उत्तर प्रदेश के अमरोहा सीट से सांसद बने थे।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

राष्ट्र-चिंतन

मोदी के सामने बाइडेन के झुकने का अर्थ

      □ आचार्य विष्णु हरि सरस्वती

राष्ट्र-चिंतन मोदी के सामने बाइडेन के झुकने का अर्थ       □ आचार्य विष्णु हरि सरस्वती

राष्ट्र-चिंतन: मोदी के लिए भस्मासुर हैं जेपी नड्डा ? मोदी के 2024 मिशन के खलनायक साबित होंगे नड्डा □ विष्णुगुप्त

राष्ट्र-चिंतन मोदी के लिए भस्मासुर हैं जेपी नड्डा ? मोदी के 2024 मिशन के खलनायक साबित होंगे नड्डा □ विष्णुगुप्त

उज्जैन में सुनियोजित तरीके से आयोजित की जाने वाली थी गैर-मुस्लिमों के लिए पैगंबर मुहम्मद पर निबंध प्रतियोगिया, लगी रोक attacknews.in

उज्जैन में सुनियोजित तरीके से आयोजित की जाने वाली थी गैर-मुस्लिमों के लिए पैगंबर मुहम्मद पर निबंध प्रतियोगिया, लगी रोक

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

राहुल की जिद के आगे बेबस हुए दिग्गी-कमल;राहुल गांधी ने कमल नाथ और दिग्विजय सिंह को मिलाया गले attacknews.in

Congress party leader rahul Gandhi visit madhyapradesh political harmony in digvijay Sing and kamalnath