Home / अंतराष्ट्रीय / भारत से ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस के लिए उड़ानें शुरू करेगी विस्तार एयरलाइन attacknews.in
एयर इंडिया

भारत से ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस के लिए उड़ानें शुरू करेगी विस्तार एयरलाइन attacknews.in

नयी दिल्ली, 16 अगस्त । निजी क्षेत्र की एयरलाइन विस्तार ब्रिटेन, जर्मनी तथा फ्रांस के लिए उड़ानें शुरू करने की तैयारी कर रही है। विमानन उद्योग के सूत्रों ने बताया कि विस्तार इन देशों की सरकारों के साथ किए गए द्विपक्षीय करार के तहत उड़ानें शुरू करेगी।

इससे पहले इसी महीने भारत और ब्रिटेन के बीच ‘एयर बबल’ उड़ानों के बारे में करार हुआ है। इसके तहत दोनों देशों की एयरलाइंस कुछ अंकुशों के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन कर सकती हैं। भारत ने जर्मनी और फ्रांस के साथ इसी तरह का करार जुलाई में किया था।

विस्तार को शनिवार को उसका दूसरा बी 787-9 बड़े आकार का विमान मिला है। उसे पहला बी787-9 विमान फरवरी में मिला था।

उद्योग के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘विस्तार को लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर पहले ही स्लॉट मिल चुका है। दिल्ली से लंदन की उड़ानों की घोषणा अगले कुछ दिन में की जाएगी।’’

सूत्र ने कहा कि दिल्ली-लंदन उड़ान का परिचालन सप्ताह में तीन दिन होगा। बड़े आकार के विमान में बड़ा ईंधन टैंक होता है और यह लंबी दूरी की उड़ानों का परिचालन कर सकता है। विस्तार के बेड़े में 43 विमान हैं जिनमें से 41 छोटे आकार के ए320नियो और बी737-800 एनजी विमान हैं।

विमानन उद्योग के एक अन्य सूत्र ने कहा कि पूर्ण सेवा प्रदाता एयरलाइन भारत से जर्मनी तथा भारत से फ्रांस के लिए भी उड़ानें शुरू करेगी। इन उड़ानों के लिए संभावित गंतव्य फ्रैंकफर्ट और पेरिस हो सकते हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि देश के किन शहरों को फ्रैंकफर्ट और पेरिस से जोड़ा जाएगा। इस बारे में निजी क्षेत्र की एयरलाइन को भेजे गए सवालों का जवाब नहीं मिल पाया।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

केंद्र सरकार ने खुदरा और थोक व्यापार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के रूप में शामिल करने की घोषणा की attacknews.in

केंद्र सरकार ने खुदरा और थोक व्यापार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के रूप में शामिल करने की घोषणा की

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा:पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ‘प्रमाणिक’ कार्रवाई करने की अपील करे attacknews.in

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा:पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ‘प्रमाणिक’ कार्रवाई करने की अपील करे

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार