इटावा 14 जून। उत्तर प्रदेश के इटावा मे अदालत में आत्मसमर्पण करने के लिए जाने से पहले 25000 के इनामी सपा नेता धर्मेंद्र यादव को आज गिरफ्तार कर लिया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने धर्मेंद्र यादव की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए आज यहां कहा कि धर्मेंद्र यादव को आज उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह गेट नंबर 3 से अदालत में समर्पण करने के लिए जा रहा था।
एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की।फरार गैंगस्टर सपा नेता की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 25,000 रुपये का इनाम देने का भी ऐलान किया गया था।
बता दें कि 4 जून को गैंगस्टर अधिनियम के तहत आरोपी धर्मेन्द्र यादव इटावा कारागार से जमानत पर रिहा होने के बाद 5 जून को कानपुर हाईवे पर भारी संख्या में अपने वाहनों के साथ निकले. जुलूस को लेकर सिविल लाइन थाने में धारा 188, 269, 270, 51/57, 3 महामारी अधिनियम और 7 सीएलए एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
धर्मेन्द्र यादव की ओर से प्रयुक्त गाड़ी सहित 29 गाड़ियों को जब्त किया गया और कुल 39 आरोपी गिरफ्तार किये गए।इस मामले में 200 लोगों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।इसमें जेल पुलिस चौकी के इंचार्ज की लापरवाही सामने आई है जिसे सस्पेंड कर दिया गया तो 7 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।