Home / medical/ medicine/ hospital/ health / मध्यप्रदेश में शनिवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 37 हजार 406 पर पहुंची और मृतकों की संख्या 3 हजार 545 हुई,सामने आए 1006 नए मामले, 9 की मौत attacknews.in

मध्यप्रदेश में शनिवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 37 हजार 406 पर पहुंची और मृतकों की संख्या 3 हजार 545 हुई,सामने आए 1006 नए मामले, 9 की मौत attacknews.in

भोपाल, 26 दिसंबर । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बीच पिछले चौबीस घंटों के दौरान 1006 नए मामले सामने आए, वहीं, इस बीमारी से 9 नए लोगों की मृत्यु हो गयी है।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार 28,812 नए सेंपल जांचे गए, जिसमें कोरोना के 1006 मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमण की दर 3़ 8 रही। प्रदेश में अब तक कोरोना के 2,37,406 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, प्रदेश में 9 नए मरीजों की इस बीमारी से मौत हो गयी, जिसके बाद अब तक इस वैश्विक महामारी से 3545 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं।

राहत की बात रही की पिछले चौबीस घंटों में 1129 नए मरीज स्वस्थ हो गए। यह नए मिले मामलों से अधिक है। अब तक प्रदेश भर में 2,22,532 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या में भी लगातार गिरावट देखी गयी है। वर्तमान में 10,329 एक्टिव (उपचारत) मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है।

इस बीच आज भी इंदौर में सबसे अधिक 301 नए मामले सामने आए। भोपाल 240 के साथ प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा जबलपुर में 46, ग्वालियर में 25, खरगोन में 30, सागर में 28, उज्जैन में 23, रतलाम में 29, धार में 19, विदिशा में 15, सतना में 17, मंदसौर में 18, बड़वानी में 12, छतरपुर में 13 सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर शनिवार की स्थिति

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों को लेकर शनिवार को रात्रि में राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार स्थिति इस प्रकार है।

जिला…….संक्रमित…मृत्यु…ठीक हुए

इंदौर………53624….857..49218
भोपाल…….38435…567…35781
ग्वालियर….15765….195..15234
जबलपुर…..15343…238..14627
खरगौन…….4950….91…4648
सागर………4920….147….4584
उज्जैन…….4556……101…4222
रतलाम……4292……76….3927
रीवा………..3754….33…..3562
धार………..3763……54….3577
होशंगाबाद…3536…..59….3419
शिवपुरी……3470…..28….3367
विदिशा……3418….60….3232
नरसिंहपुर…3373…. 27….3291
सतना……..3215….41….3039
मुरैना………3183….26….3141
बैतुल………3161….68….3002
बालाधाट…..2966…13….2853
शहडोल…..2904….30….2804
नीमच……..2874….37….2740
देवास……..2704….26….2614
बडवानी….2671….22….2556
छिदंवाडा….2627….41…2556
सीहोर…….2626…..48….2498
दमोह……..2600…..75…2373
मंदसौर…..2586…..33…2428
झाबुआ……2308…..27…2191
रायसेन……2308…..42..2220
राजगढ……2230…..59…2068
खंडवा……2212…..63….2103
कटनी …….2098….17….2020
हरदा………2006….33…..1924
छतरपुर……1990….32….1895
अनुपपुर…..1982…..14….1953
सीधी………1926….13…..1851
सिंगरौली…..1842…26….1751
दतिया……..1809…20….1729
शाजापुर……1663….22…1567
सिवनी……..1467….10…1420
भिंड…………1449….10…1414
गुना…………1429…24….1328
श्योपुर………1386…14…1318
टीकमगढ़…..1242…27….1170
अलीराजपुर…1227..13…..1165
उमरिया………1221…16…1161
मंडला……….1176….10…1131
अशोकनगर….1075…16…1008
पन्ना………….1015…4……963
डिण्डोरी………947…..1……924
बुरहानपुर…….843…..27…809
निवाडी……….620….2……601
आगर मालवा..619….10…..585

योग…….237406…3545…223532

इंदौर में कोरोना के 301 नए मामले, 2 की मौत, 3549 सक्रिय मरीज

इंदौर में कोरोना के 301 नए मामले सामने आने के साथ 2 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु दर्ज की गई है। जिले में 502 संक्रमितों को स्वस्थ करार दिये जाने के बाद यहां सक्रिय मामले घटकर 3549 रह गए हैं।

प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कल तक कुल जांचे गए 6,36,967 संदेहियों के सेम्पल में से 53624 संक्रमित सामने आ चुके हैं। बीते 9 माह में सामने आए। इन मामलों में से 49,218 संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ करार दिए जा चुके हैं। जिले में उपचार के दौरान कोरोना से 857 रोगियों की मृत्यु आधिकारिक रूप से अब तक दर्ज की जा चुकी है।

जिले में कोरोना का प्रसार पहले की तुलना में फिलहाल घटता नजर आ रहा है। कोरोना के संदेहियों और संक्रमितों की सतत चिकित्सकीय निगरानी के प्रयास जारी हैं।

उज्जैन में मिले कोरोना के 23 नए मामले

उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण ‘कोविड़ 19’ के 23 नए मामले सामने आने के बाद अब इनकी संख्या बढ़कर 4756 हो गई जबकि इनमें से 4422 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात जारी हेल्थ बुलेटिन ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 486 प्राप्त सैंपल में से 23 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए गए। इनमें से उज्जैन शहर के 20 और महिदपुर तहसील के 02 व तराना तहसील के एक मरीज शामिल है। जिले में अभी तक 4756 पॉजिटिव मिले हैं। इस वैश्विक महामारी से जिले में अभी तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 100 हो गई और 233 मरीजों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

दमोह में मिले कोरोना के 5 नए मरीज

दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 5 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 2624 हो गई है। इन 5 मरीजों में 3 पुरुष और 2 महिला शामिल है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में 5 नए मरीज मिले हैं, जबकि अभी तक 113 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक 2366 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 145 एक्टिव मरीज है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …