Home / medical/ medicine/ hospital/ health / मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने और रिकवरी रेट (स्वस्थ होने वालों की संख्या) बढ़कर 87 प्रतिशत होने के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर चर्चा कर राज्य में कोरोना की स्थिति से अवगत कराया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री चौहान ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य में अब स्थिति नियंत्रण में है। आज पॉजीटिव केस 5921 आए और 11,513 मरीज स्वस्थ हुए। रिकवरी रेट 87 प्रतिशत पहुंच गया है। संक्रमण दर जो बढ़कर 25 प्रतिशत के आसपास पहुंच गयी थी, अब घटकर 09 प्रतिशत आ गयी है। उन्होंने राज्य में चलाए जा रहे ‘किल कोरोना अभियान’ और वैक्सीनेशन के बारे में भी श्री मोदी को बताया।

श्री चौहान ने राज्य में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की पर्याप्त आपूर्ति के लिए केंद्र सरकार के सहयोग के लिए श्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने ब्लैक फंगस बीमारी के संबंध में भी श्री मोदी को अवगत कराया। राज्य में ब्लैक फंगस के इलाज के लिए पांच शहरों में विशेष वार्ड बनाए गए हैं और मरीजों का नि:शुल्क इलाज कराया जा रहा है। श्री मोदी ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार राज्य को इन बीमारियों से निपटने में हरसंभव सहयोग करेगी।

श्री चौहान ने श्री मोदी को बताया कि गांव गांव में पंचायत स्तर तक क्राइसिस मैनेजमेंट टीम का गठन करने के निर्देश दिए गए हैं और इस पर अमल भी कराया जा रहा है। काेरोना कफर्यू को सफलतापूर्वक लागू करवाया जा रहा है। राज्य में पाेस्ट कोविड सेंटर भी खोले जा रहे हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के कारण अप्रैल माह में बहुत भयानक स्थितियां बन गयी थीं। औसत संक्रमण दर 25 प्रतिशत के पार हो गयी थी और कई जिलों में यह 50 प्रतिशत तक हो गयी थी। एक्टिव केस बढ़कर एक लाख 11 हजार को भी पार कर गए थे, जो अब घटकर 90 हजार के आसपास आ गए हैं। हालाकि मृत्यु के मामले अब भी अपेक्षा के अनुरूप कम नहीं हो पा रहे हैं। कम से कम 70 व्यक्तियों की मृत्यु प्रतिदिन दर्ज की जा रही है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …

भारत में डीआरडीओ द्वारा विकसित कोविड-19 रोधी दवा 2-डीजी जारी,इस दवा से मरीजों की ऑक्सीजन पर निर्भरता कम करने में मदद होगी साथ ही मरीज जल्दी ठीक होते हैं attacknews.in

नयी दिल्ली 17 मई । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने …