बैतूल, 18 जनवरी । मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की एक अदालत आज एक अनोखी पेशी की गवाह बनी।
आठनेर पुलिस ने भैंसदेही न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायाधीश तथागत याग्निक के समक्ष दो मुर्गों और उनके मालिकों लक्ष्मण और बाबूराव को आरोपियों की तरह पेश किया।attacknews.in
आरोपियों को चार दिन पहले जुआ अधिनियम के तहत पुलिस गिरफ्त में लिया गया था, जिसके बाद से आठनेर पुलिस दोनों मुर्गों की आवभगत में जुटी थी।
न्यायालय का इस मामले में फैसला आना अभी बाकी है।
बैतूल जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है,यहां पुलिस अदालत के सामने दो मुर्गों को पेश किया।attacknews.in
आठनेर थाना क्षेत्र खैरी गांव में मुर्गा लड़ाई पर दांव लगाने वाले एक अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा था।
इस दौरान दांव लगाने वाले और मुर्गा लड़ाई के आयोजक फरार हो गए। पुलिस के हत्थे एक शख्स, दो मुर्गे और नौ बाइक लग गयीं।
पुलिस ने सारा सामान मय मुर्गों के जब्त कर थाने के रख लिया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई भी कर दी गयी।attacknews.in