Home / मनोरंजन / करणी सेना के संस्थापक कालवी ने उज्जैन में कहा: पद्मावत फिल्म को रोकने के लिए 1700 महिलाओं ने जोहर के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है Attack News
करणी सेना के संस्थापक कालवी

करणी सेना के संस्थापक कालवी ने उज्जैन में कहा: पद्मावत फिल्म को रोकने के लिए 1700 महिलाओं ने जोहर के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है Attack News

उज्जैन 18 जनवरी। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को पद्मावत फिल्म पर बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट ने चारों राज्यों में पद्मावत के बैन पर रोक लगा दी है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध करते हुए करणी सेना ने कहा कि वे फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे और यह मामला राष्ट्रपति के पास ले जाएंगे.

उज्जैन में करनी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा है कि पद्मावत फ़िल्म की रिलीज के दिन 25 तारीख को जनता का कर्फ़्यू लगेगा. किसी का फ़िल्म देखने का मन है तो मेरा मानना है कि फ़िल्म नही देखे. कल मुम्बई में चर्चा की जाएगी. फ़िल्म के प्रदर्शन पर बड़ी घोषणा की जा सकती है.

उज्जैन में आयोजित स्वागत समारोह के प्रत्युत्तर में ठाकुर लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा कि,जो इतिहास नही बचा सकते ,वो देश का भूगोल भी नही बचा सकते,हम इतिहास भी बचाएंगे। ओर भूगोल भी । हम माला नही पहनते ,न ही पहनाते है ,सर नही झुकाउंगा क्योंकि अंग्रेजों ने शुरु की थी ये परम्परा , इससे माला पहनाकर सिर झुकाने की आदत हो जाती है और मेरा अनुरोध है कि करनी सेना किसी को माला न पहनाये ।

आपने कहा कि करनी सेना को 10 वर्ष हो गए। इतिहास पर दो लाइन लिखने का जज्बा नही है क्या ? किसी मे ।हर युग मे यदि कोई ताक़त है तो वो है संग़ठन ।

आपने कहा कि कालिदास अकादमी में इक्कठे होने की इच्छा थी । पद्मावती पर जोर आजमाइश की जा रही है,सब मुझसे पूछ रहे हैं कि, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पद्मावती चलेगी । मेने कहा कि जनता अदालत कह रही है कि,नही चलेगी। निर्माता ने 200 करोड़ खर्च कर दिए फ़िल्म चलाने के लिए ।जोधा-अकबर भी हमने नही चलने दी इसे चलाने के आदेश भी सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे ।

आपने कहा कि, अब हम जनता कर्फ्यू लगाएंगे।टाकीज मालिक को समझा दो कि, व्यर्थ झन्झट में ना पड़े , फ़िल्म ना लगाए , हमारी बहन बेटी की इज्जत को इस तरह फ़िल्म में शर्मशार नही होने देंगे। अब देश की गरिमा और इतिहास का सवाल है । फ़ना फ़िल्म भी हमने राजस्थान में नही चलने दी।सरकार साथ देगी तो ठीक वरना हम निपट लेंगे।attacknews.in

आपने कहा कि सरफरोशी की तम्मना ..अब हमारे दिल मे है ,।।।देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है।जाना था जयपुर अब जा रहा हु बॉम्बे,जहाँ अब अंतिम पत्रकार वार्ता लूंगा । जनता कर्फ्यू लगाऊंगा ।

आपने कहा कि,अहिंसा बहुत जरूरी ।हिंसा तो मजबूरी है लातो के भूत ,बातों से मानते।चांदी का जूता बनवाया है हमने ,संजय लीला भन्साली के लिए। अब क्या मुबई में बैठे फिल्मो के भांड ,इतिहास बताएंगे ,हमको,हमारे खून से लिखा हैं इतिहास ,धूमिल नही होने देंगे। फ़िल्म सेंसर बोर्ड ने भी बुलाया था निमार्ता निर्देशक को ।26 कट लगाए ,फ़िल्म ,में । नाम बदला , मगर हमे मंजूर नही
हमने तो भन्साली को अभी थप्पड़ ही मारे ,आगे देखो क्या होता है ।भन्साली को नही पता कि उसके बाप कोन है ,माँ कोन है,बहुत बड़ा पाप कर रहा है वो ।माँ दुर्गा पर एस दुर्गा के नाम से भी फ़िल्म बना रहे ये लोग ।attacknews.in

आपने कहा कि, यदि 25 को फ़िल्म रिलीज होगी तो हम क्या कर लेंगे ?इसलिए अभी से तैयारी कर रहे खून से महिलायें पत्र लिखेग्गी ,पद्मावत नही लगने देंगे।खुद सिनेमा हॉल वाले मना कर दे तो ठीक रहेगा वरना छत्राणिया उतरेगी तो कोई सामना नही कर पायेगा।attacknews.in

आपने कहा कि,हमारी परीक्षा मत लो।एक क्रिश्चियन ,सुब्रायमन निलोकनी मिला मुझे जो बोला कि हमे पता है कि इतिहास कैसे लिखे जाते है ..हमे बता देना की केरल में क्या करना है हम ईसाई है मगर आपके लिए मरने को तैयार है ।करणी सेना अनुशासन तोड़ना नही चाहती मगर कब तक बर्दास्त करे। पद्मावती पर सब एक जुट है देश मे पहली बार , सब बोल रहे पद्मावती बन्द कर दो ।attacknews.in

आपने कहा कि देश इंतजार कर रहा है राजपूतो की ताकत का ,9 राज्यो में राजपूत सीएम रहे है । सरकार रोके ना रोके ,हमको पद्मावती को रोकना होगा ।आशा थी कि सुप्रीम कोर्ट , पीएम ,सेंसर से, कि पद्मावती बन्द करवा लेंगे ,मगर अब आशा है राजपूत के जज्बे से , हौसले से।सेकड़ो ,हजारो ,की तादात से राजपूतो के सिर गिनाओ,राजपूतो का खून है ,जोहर का खून है , बहुत कुछ जल जाएगा । पद्मावती को देखने के साक्षी मत बनना ।टाकीज वाले लगाएंगे नही तो क्या कर लेंगे देखने वाले।आज अभी हमारी सांसो का भुकम्प कम नही है ।फ़िल्म हॉल वालो से लिखित में लेंगे की फ़िल्म नही लगाएंगे।छोड़ेंगे नही हम भन्साली को ।हमारी बहन बेटी के सम्मान के लिए दब कुछ न्यौछावर कर देंगे।attacknews.in

आपने कहा कि, 24 जनवरी को 17OO महिलाओ ने जोहर के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।अब युवाओ को सोचना है कि माँ पद्मावती के सम्मान में क्या किया जा सकता है।अब रुकना नही है ,जो रुक गया वो मर गया । मात्र 6 दिन बचे है । मप्र में फ़िल्म नही चले ये प्रयास जारी रहेगा। सबका धन्यवाद ।

प्रवीण तोगड़िया जी ने भी करणी सेना का हौसला बढ़ाया था,जब संजय भन्साली को थप्पड़ मारे थे । दुनिया को नशा मुक्त बनने के लिए जो मेहनत की जाती है उसकी थकान उतारने के लिए शाम को जो 2-2 पेग लगाते है ऐसे प्रयास मत करना ।पद्मावती को रिलीज नही होने देना है ।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

सलमान खान बने “चिंगारी”,घरेलू शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी में निवेश करने के साथ ही “चिंगारी” ब्रांड एंबेसडर भी होंगे attacknews.in

नयी दिल्ली, दो अप्रैल । बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने घरेलू शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी …

3 मई को दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को 51वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, अभिनेता ने यह पुरस्कार उनकी यात्रा में भागीदार बने लोगों को समर्पित किया attacknews.in

नईदिल्ली 1 अप्रैल ।केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज 51वें दादा …

67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा:सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत‘छिछोरे’वर्ष 2019 के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म,कंगना रनौत को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार attacknews.in

नयी दिल्ली, 22 मार्च । दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म ‘छिछोरे’ को वर्ष …

बाॅलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन हुए बीमार,बड़े ऑपरेशन की तैयारी attacknews.in

मुंबई, 28 फरवरी । बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने संकेत दिया है कि स्वास्थ्य संबंधी …

टीवी अभिनेत्री रुबिना दिलैक ने गायक राहुल वैद्य को पछाड़कर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का ’14वां’ सीजन जीतकर बनी विजेता attacknews.in

मुंबई, 21 फरवरी । टीवी अभिनेत्री रुबिना दिलैक ने गायक राहुल वैद्य को पछाड़कर रियलिटी …