Home / Entertainment/ Film/ Bollywood / कंगना रनौत का खुला चैलेंज: “उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है,आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा attacknews.in

कंगना रनौत का खुला चैलेंज: “उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है,आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा attacknews.in

मुंबई, 09 सितंबर । बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने उनके ऑफिस के एक हिस्से को कथित रूप से अवैध बताकर बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के तोड़फोड़ की कार्रवाई पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर पलटवार करते हुये कहा, “आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा।”

कंगना रनौत, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में काफी मुखर बोल रही है। वह महाराष्ट्र सरकार की लगातार आलोचना कर रही है।शिवसेना और कंगना रनौत के बीच विवाद चल रहा है। इस बीच कंगना के हमले पर जवाबी कार्रवाई करते हुए शिवसेना ने उनके मुंबई स्थित ऑफिस को निशाना बनाया है। कंगना रनौत के मुंबई स्थित ‘मणिकर्णिका फिल्म्ज’ कार्यालय को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कथित तौर पर अवैध निर्माण बताते हुए तोड़ दिया है।

कंगना रनौत ने दफ्तर तोड़े जाने के बाद उद्धव ठाकरे पर पलटवार किया है। कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर उद्धव ठाकरे को ऐसा करने के लिए धन्यवाद भी कहा है। साथ ही उन्होंने इस बात की भी घोषणा की कि वह कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाएंगी।

वीडियो में कंगना रनौत ने कहा, “उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा। यह वक्त का पहिया है, याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता और मुझे लगता है कि तुमने मुझ पर एक बहुत बड़ा एहसान किया है क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी। आज मैंने महसूस किया है और आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी और अपने देशवासियों को जगाऊंगी क्योंकि मुझे पता था कि ऐसा कुछ मेरे साथ होगा। इसका कोई मतलब है, इसके कोई मायने है और उद्धव ठाकरे यह जो क्रूरता और आतंक है, अच्छा हुआ यह मेरे साथ हुआ क्योंकि इसके कुछ मायने हैं। जय हिंद, जय महाराष्ट्र।”

ना डरूंगी, ना झुकूंगी, रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूंगी : कंगना

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि वह गलत के खि‍लाफ आवाज उठाती रहेंगी और रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलते हुये किसी से नहीं डरेंगी।

कंगना रनौत इंडस्ट्री में फैले नेपोटिजम-गैंगिजम और ड्रग लिंक पर खुलकर बोल रही हैं। कुछ दिन पहले सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद कंगना ने कई बड़े खुलासे किए थे। साथ ही कहा था कि वह इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की मदद करने के लिए तैयार हैं लेकिन उन्हें सुरक्षा चाहिए। कंगना रनौत ने मुंबई वापस नहीं आने के लिए मिल रही धमकी के बीच कहा था कि वह नौ सितंबर को मुंबई आ रही है और यदि किसी में हिम्मत हो तो उन्हें रोक ले।

कंगना के इसी बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने उनसे कहा था कि वो मुंबई वापस न आएं। संजय राउत ने कहा था, ‘‘मुंबई में रहते हुए मुंबई पुलिस की आलोचना करना और कंगना का ऐसा कहना शर्मनाक है। हम उनसे आग्रह करते हैं कि वह मुंबई न आएं। यह मुंबई पुलिस की बेइज्जती है। गृह मंत्रालय को इस पर एक्शन लेना चाहिए।”

कंगना आज अपने होम टाउन मनाली से मुंबई के लिए रवाना हुई। मुंबई में कंगना की एंट्री केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दी गई ‘वाई’ श्रेणी सुरक्षा के बीच हुई। कंगना पूरी सुरक्षा के बीच मुंबई पहुंची ।

मुंबई रवाना होने से पहले कंगना रनौत ने ट्वीट किया। इस ट्वीट के जरिए कंगना ने अपने साहस की बात को मुखर किया है। कंगना ने ट्टीट किया, “मैं बारह साल की उम्र में हिमांचल छोड़ चंडीगढ़ हॉस्टल गयी फिर दिल्ली में रही और सोलह साल की थी जब मुंबई आयी, कुछ दोस्तों ने कहा मुंबई में वही रहता है जिसे मुम्बादेवी चाहती है, हम सब मुम्बादेवी देवी के दर्शन करने गए। सब दोस्त वापिस चले गए और मुम्बादेवी ने मुझे अपने पास ही रख लिया।”

कंगना रनौत ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “रानी लक्ष्मीबाई के साहस, शौर्य और बलिदान को मैंने फि‍ल्म के जरिए जिया है। दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्र में आने से रोका जा रहा है। मैं रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूंगी। ना डरूंगी, ना झुकूंगी। गलत के खि‍लाफ मुखर होकर आवाज उठाती रहूंगी। जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी।”

इसी के बाद कंगना ने एक और ट्वीट कर महाराष्ट्रा के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा, “ये मुंबई में मेरा घर है। मैं मानती हूं महाराष्ट्रा ने मुझे सब कुछ दिया है लेकिन मैंने भी महाराष्ट्र को अपनी भक्ति और प्रेम से एक ऐसी बेटी की भेंट दी है जो महाराष्ट्र शिवाजी महाराज की जन्मभूमि में स्त्री सम्मान और अस्मिता के लिए अपना ख़ून भी दे सकती है, जय महाराष्ट्रा…।”

शिवसेना और कंगना रनौत के बीच विवाद चल रहा है। कंगना ने मुंबई को पाक अधिकृत पाकिस्तान (पीओके) बताया था, जिसके बाद से शिवसेना और कंगना में जुबानी तीर जारी है। कंगना के हमले पर जवाबी कार्रवाई करते हुए शिवसेना ने उनके मुंबई स्थित ऑफिस को निशाना बनाया अंर बीएमसी मुंबई ने कंगना रनौत के ऑफिस पर बुलडोजर चला दिया।

बीएमसी की इस कार्रवाई पर कंगना रनौत का रिएक्शन भी आया । कंगना ने ट्वीट कर लिखा, “मैं कभी गलत नहीं हूं। ये मेरे दुश्मनों ने बार-बार साबित किया है. इसलिए मेरी मुंबई अब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर बन गई है।डेथऑफडेमोक्रेसी। इस ट्वीट के साथ कंगना रनौत ने अपने ऑफिस के अंदर की तस्वीरें भी शेयर की हैं, फोटो में बीएमसी के कर्मचारी उनके ऑफिस में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं।

कंगना ने दूसरे एक ट्वीट में लिखा, पाकिस्तान, डेथऑफडेमोक्रेसी। कंगना ने बीएमसी के अधिकारियों को बाबर और उसकी आर्मी बताया है। कंगना ने एक ट्वीट में अपने ऑफिस की तुलना राम मंदिर से की है।

कंगना ने ऑफिस की तस्वीरें शेयर कर लिखा, “मणिकर्णिका फिल्म में अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है। आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

राष्ट्र-चिंतन

मोदी के सामने बाइडेन के झुकने का अर्थ

      □ आचार्य विष्णु हरि सरस्वती

राष्ट्र-चिंतन मोदी के सामने बाइडेन के झुकने का अर्थ       □ आचार्य विष्णु हरि सरस्वती

राष्ट्र-चिंतन: मोदी के लिए भस्मासुर हैं जेपी नड्डा ? मोदी के 2024 मिशन के खलनायक साबित होंगे नड्डा □ विष्णुगुप्त

राष्ट्र-चिंतन मोदी के लिए भस्मासुर हैं जेपी नड्डा ? मोदी के 2024 मिशन के खलनायक साबित होंगे नड्डा □ विष्णुगुप्त

उज्जैन में सुनियोजित तरीके से आयोजित की जाने वाली थी गैर-मुस्लिमों के लिए पैगंबर मुहम्मद पर निबंध प्रतियोगिया, लगी रोक attacknews.in

उज्जैन में सुनियोजित तरीके से आयोजित की जाने वाली थी गैर-मुस्लिमों के लिए पैगंबर मुहम्मद पर निबंध प्रतियोगिया, लगी रोक

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

राहुल की जिद के आगे बेबस हुए दिग्गी-कमल;राहुल गांधी ने कमल नाथ और दिग्विजय सिंह को मिलाया गले attacknews.in

Congress party leader rahul Gandhi visit madhyapradesh political harmony in digvijay Sing and kamalnath