चेन्नई 03 दिसम्बर । तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने अंतत: तमाम अटकलों को विराम देते हुए गुरुवार को कहा कि वह आगामी जनवरी में अपनी स्वयं की पार्टी के जरिए सक्रिय राजनीति में आयेंगे और अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
रजनीकांत ने ट्विटर पर कहा कि वह 31 दिसम्बर को पार्टी की घोषणा करेंगे।रजनीकांत ने ट्विटर पर कहा कि वह 31 दिसम्बर को पार्टी की घोषणा करेंगे।
रजनीकांत ने सब कुछ बदल जाने की बात पर जोर देते हुए कहा , “अब नहीं तो कभी नहीं।”
उन्हाेंने कहा, “यह सुनिश्चित है कि हम जनता के समर्थन से आगामी विधानसभा चुनावों में जबरदस्त जीत दर्ज करेंगे तथा एक ईमानदार, पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त ,धर्मनिरपेक्ष और समतावादी राजनीति काे सामने लायेंगे।” उन्होंने दावा किया , “आश्चर्यजनक और चमत्कारिक होगा।”।
रजनीकांत के राजनीति में प्रवेश का स्वागत : ओपीएस
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने दक्षिणी फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत के राजनीति में प्रवेश करने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अगर कोई ऐसा मौका मिलता है तो उनकी पार्टी के साथ गठबंधन भी किया जा सकता है।
अन्नाद्रमुक के संयोजक एवं उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम (ओपीएस) ने थेनी में संवाददाताओं से कहा कि वह रजनीकांत के राजनीति में प्रवेश और अपनी पार्टी शुरू करने का स्वागत करते हैं। रजनीकांत के साथ गठबंधन की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भविष्य में कुछ भी मुमकिन हो सकता है।
श्री पन्नीरसेल्वम ने कहा,“यदि मौका मिलता है तो अन्नाद्रमुक एवं रजनीकांत की पार्टी में गठबंधन भी हो सकता है।”
श्री पन्नीरसेल्वम ने भी कहा कि रजनीकांत के पार्टी शुरू करने के फैसले का कोई असर अन्नाद्रमुक के वोट बैंक पर नहीं होगा।
इस बीच, मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक के सह-समन्वयक ई के पलानीस्वामी ने कहा कि वह पूरी रिपोर्ट के अध्ययन के बाद ही रजनीकांत के निर्णय पर कोई प्रतिक्रिया देंगे। उन्होंने सलेम में संवाददाताओं से कहा कि वह एक समीक्षा बैठक में थे और अभिनेता ने क्या कहा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है