नई दिल्ली 2 मार्च : सेना भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में अब तक करीब 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद अब रक्षा मंत्रालय के निर्देश के बाद मामले में CBI जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।
आपको बता दें कि रविवार को मामले के खुलासे के बाद कई केंद्रों पर परीक्षा रद्द कर दिया गया था। जानकारी के अनुसार देशभर में 52 केंद्रों पर अलग-अलग पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया।
मामले के खुलासे के बाद अधिकारियों ने महाराष्ट्र और गोवा में अलग-अलग कई जगहों पर छापेमारी कर 18 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि कई अन्य लोगों को हिरासत में भी लिया गया है, जिन्में कुछ छात्र भी शामिल हैं।
मामले में सोमवार को उच्च स्तरीय कोर्ट ऑफ इन्क्वाइरी यानी की सीओएल का आदेश भी दिया गया गया है, तो अब खबर है कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के निर्देश के बाद सीबीआई जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं।