शाजापुर। यहां चलती ट्रेन से टीसी ने यात्रियों को बाहर की ओर धकेल दिया। इस धक्कामुक्कि का शिकार हुई एक बुजुर्ग महिला नीचे गिर गई और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
बेटी की अंत्येष्टि के लिए भोपाल से आई थी, जीआरपी मक्सी के चौकी प्रभारी वायएन पाठक ने बताया कि भोपाल निवासी ओमकुमारी पति गौरीशंकर (55) अपनी बेटी की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए शाजापुर आई थी। यहां से भोपाल लौटने के लिए वो अपने बेटे और दो बेटियों के साथ बेरछा रेलवे स्टेशन से मालवा एक्सप्रेस में सवार हुई।
चारों ने सामान्य श्रेणी का टिकट लिया था, लेकिन जनरल कोच में पैर रखने की जगह भी नहीं थी। ऐसे में ओमकुमारी अपने बच्चों के साथ आरक्षित कोच में बैठ गई। ट्रेन रवाना होने के पहले ही टीसी आ गया और उसने ओमकुमारी और अन्य यात्रियों को आरक्षित कोच से नीचे उतरने के लिए कहा। आरोप है कि टीटीई ने सभी यात्रियों को बाहर धकेल दिया। इस धक्कामुक्कि में ओमकुमारी नीचे गिर गई और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।