लखनऊ / मालदा 02 मार्च । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फायर ब्रांड प्रचारक की भूमिका में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि घुसपैठियों के मददगार तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के गुंडे दो मई के बाद जान की भीख मागेंगे।
मालदा में भाजपा की पहली बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुये श्री योगी ने कहा कि दो मई के बाद बंगाल में टीएमसी के गुंडे जान की भीख मांगेंगे। भाजपा सरकार बनने के 24 घंटे के भीतर बंगाल में गौ हत्या बंद होगी।
उन्होने आरोप लगाया कि बंगाल में दुर्गा पूजा पर रोक लगाई जाती है। यहां की सरकार ने जय श्री राम के नारे पर अघोषित प्रतिबंध लगा रखा है।
यूपी के सीएम ने कहा “ यहां जय श्रीराम के नारे लगाने पर लाठियां चलती हैं । ऐसी एक सरकार उत्तर प्रदेश में भी थी, उस सरकार का हश्र आपने देखा है। जो भी रामद्रोही है एक बात याद रखना भारत की जनता राम के बगैर कोइ काम नही करती है।”
उन्होने कहा कि इंसेफ्लाइटिस से होने वाली मौतों को बंगाल सरकार छिपाती है। आज इंसेफ्लाइटिस उत्तर प्रदेश से समाप्त हो चुका है। तीन वर्ष में उत्तर प्रदेश में 40 लाख पीएम आवास मिले हैं। वह अभी बागडोगरा से मालदा तक देखते आ रहे है मगर कोई पक्का मकान नही मिला। टीएमसी को डर है अगर वो केंद्र की योजनाओं का लाभ दे देगी तो वोट बैंक की राजनीति नही कर पाएगी। किसानों को लाभ मिलने वाली योजना ममता दीदी ने लागू नही होने दिया। टीएमसी के गुंडे यहां के खाद्यान्न पर डाका डालते हैं। यहां की सरकार न तो गौ तस्करी रोक रही है और न लव जिहाद।
श्री आदित्यनाथ ने ‘लव जिहाद’ के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने उत्तर प्रदेश में ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानून बनाया है। उन्होंने चेतावनी दी कि राज्य सरकार गौ तस्करी और लव जिहाद को रोकने में असमर्थ है तथा आने वाले समय में ऐसी खतरनाक गतिविधियों के परिणाम दिखाई देंगे।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में दो मई को राष्ट्रवाद का दीपोत्सव मनाया जायेगा , जब सभी 294 सीटों के परिणाम आयेंगे।
केंद्रीय कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पिछड़ रहा बंगाल: योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर कथित तुष्टिकरण की नीति को बढ़ावा दिये जाने का आरोप लगाया और कहा कि प्रदेश गरीबों और किसानों के लिए केंद्रीय कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के मामले में पिछड़ रहा है।
अल्पसंख्यक बहुल जिले मालदा के गाजोली में रैली को संबोधित करते हुए श्री आदित्यनाथ ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने बंगलादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आये लोगों को भारत की नागरिकता देने के लिए कानून पारित किया है लेकिन ममता बनर्जी सरकार ने केंद्र के इस कदम का विरोध किया है।
उन्होंने राज्य सरकार पर स्थानीय लोगों के विकास में रोड़ा बनने का यह कहते हुए आरोप लगाया कि जब केंद्र सरकार बंगाल से अवैध विदेशी नागरिकों को हटाने की योजना बना रही थी , तब इसका विरोध किया गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार राज्य में ‘जयश्री राम’ का उदघोष किये जाने का विरोध कर रही है।
उन्होंने कहा, “ मैं बंगाल सरकार और ममता दीदी को बताना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में एक सरकार ने अयोध्या में भगवान राम के भक्तों पर गोलियां चलवायी थी। आप देख सकते हैं कि अब सरकार की क्या स्थिति है। अब बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार की बारी है।”