अयोध्या, 05 अगस्त ।अयोध्या में बुधवार को भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन के शुभ दिन पर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह कहते हुए विवाद खड़ा कर दिया कि उन्हें मस्जिद के शिलान्यास में बुलाया ही नहीं जाएगा और न ही वो जाएंगे।
भूमिपूजन समारोह के बाद इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा अयोध्या के रौनाही में होने जा रहे मस्जिद निर्माण के बारे में एक निजी समाचार चैनल द्वारा पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार मस्जिद निर्माण के लिए जो भी आवश्यक है वह करेगी।
दुनिया को हुआ भारत की लोकतांत्रिक शक्ति का अहसास: योगी
अयोध्या में रामजन्मभूमि में भव्य मंदिर के लिये भूमि पूजन से भावविहृल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम मंदिर के लिये पांच सदी तक चली संघर्ष साधना का समाधान अंतत: उच्चतम न्यायालय के फैसले से हुआ और इसके साथ ही दुनिया को भारत की लोकतांत्रिक शक्ति का अहसास हो गया।
श्री योगी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से यह शुभ अवसर सबके सामने है। पूरी दुनिया में भारत की एक सुदृढ़ लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में पहचान है। प्रधानमंत्री ने दिखा दिया है कि संविधान सम्मत ढंग से समस्याओं का समाधान कैसे किया जा सकता है। उनकी सूझ-बूझ और दूरदर्शिता से यह अवसर प्राप्त हो रहा है।