Home / खेलकूद / गंभीर अनुशासनहीनता के कारण दंगल गर्ल फोगाट बहने राष्ट्रीय शिविर से बाहर Attack News
फोगाट बहने

गंभीर अनुशासनहीनता के कारण दंगल गर्ल फोगाट बहने राष्ट्रीय शिविर से बाहर Attack News

नयी दिल्ली, 17 मई । भारतीय कुश्ती महासंघ ने आज कहा कि ‘गंभीर अनुशासनहीनता’ के कारण राष्ट्रीय शिविर से बाहर की गई फोगाट बहनों को वापसी के लिये अपनी गैर मौजूदगी का कारण स्पष्ट करना होगा जबकि बबिता फोगाट ने चोटिल होने का दावा किया ।

राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता गीता और बबिता फोगाट अपने जीवन पर आमिर खान की ‘दंगल’ फिल्म के बाद लोकप्रिय हो गई थी । उनकी छोटी बहनों रितु और संगीता को भी लखनऊ में चल रहे शिविर से अनुशासनहीनता के कारण बाहर कर दिया गया ।

डब्ल्यूएफआई ने शिविर से बिना बताये बाहर रहने का कारण दिया है ।

महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा ,‘‘ राष्ट्रीय शिविर के लिये चुने गए पहलवानों को तीन दिन के भीतर रिपोर्ट करना होता है । कोई समस्या होने पर उन्हें जाकर कोचों को बताना होता है ताकि समाधान निकल सके ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन गीता , बबिता और अन्य ( कुल 13) ने ऐसा नहीं किया । उनसे संपर्क ही नहीं हो सका । यह गंभीर अनुशासनहीनता है और डब्ल्यूएफआई का मानना है कि कार्रवाई करना जरूरी है । हमने उन्हें घर बैठने और आराम करने के लिये कह दिया है ।’’

इस कार्रवाई के मायने हैं कि वे इस महीने के आखिर में होने वाले एशियाई खेल चयन ट्रायल से बाहर रह सकती है । एशियाई खेल अगस्त सितंबर में इंडोनेशिया में होने है ।

सिंह ने हालांकि कहा कि अपनी इस हरकत का स्पष्टीकरण देने पर इन पहलवानों को मौका दिया जा सकता है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ पहले उन्हें आकर हमें कारण बताने दीजिये । अभी तो वे राष्ट्रीय शिविर से बाहर हैं ।’’

पुरूष और महिलाओं का राष्ट्रीय शिविर 10 से 25 मई तक सोनीपत और लखनऊ में चल रहा है ।

रियो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कडियान भी शिविर से बाहर है ।

बबिता ने कहा कि उसे किसी तरह का नोटिस नहीं मिला है और वह चोट के कारण बाहर है ।

उसने कहा ,‘‘ मुझे महासंघ से कोई नोटिस नहीं मिला । मैं अभी तक शिविर में नहीं गई क्योंकि मेरे दोनों घुटनों में चोट है । मैने महासंघ को सूचित नहीं किया लेकिन आज ही करूंगी ।’’

अपनी बहनों के बारे में उसने कहा कि रितु और संगीता रूस में अभ्यास शिविर में भाग लेने के लिये वीजा का इंतजार कर रहे हैं हालांकि महासंघ ने इस दावे को खारिज किया ।

उसने कहा ,‘‘ गीता बेंगलूरू में है और मुझे लगा कि वह शिविर में पहुंच गईहै ।मैं भी जेएसडब्ल्यू सेंटर में रिहैबिलिटेशन के लिये बेंगलूरू जा रही हूं ।’’attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

मध्यप्रदेश के सभी खेल अलंकरण पुरस्कारों के आवदेन की तिथि बढ़ी,आवेदन 15 जून तक आमंत्रित attacknews.in

  भोपाल,27 मई ।मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्‍याण विभाग ने विक्रम, एकलव्‍य, विश्‍वामित्र, प्रभाष …

सात राज्यों में 143 खेलो इंडिया केंद्र खोलेगी भारत सरकार;महाराष्ट्र, मिजोरम, गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में स्थापित होने वाले प्रत्येक केंद्र में किसी एक खेल की सुविधा उपलब्ध होगी attacknews.in

नयी दिल्ली, 25 मई । खेल मंत्रालय ने जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने के …

कोरोना के आगे आईपीएल भी पस्त :बायो बबल में भी कई मामले आने के बाद लीग अनिश्चितकाल के लिये स्थगित,बाकी मैच कब होंगे,पता नहीं? attacknews.in

नयी दिल्ली, चार मई । जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में कोविड-19 के कई मामले …

आस्ट्रेलिया की गाबा में 32 वर्षों से चली आ रही बादशाहत भी खत्म,टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय विकेटकीपर बने ॠषभ पंत ने महेन्द्र सिंह धोनी का रिकार्ड तोड़ा attacknews.in

ब्रिसबेन, 19 जनवरी ।आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में भारत की जीत …

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम नस्लभेद का शिकार: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज को दर्शकों की भीड़ ने ‘ब्राउन डॉग’, ‘बिग मंकी’ कहा,2007-08 में हुए दौरे के ‘मंकीगेट’ प्रकरण की याद ताजा हो गयी attacknews.in

नयी दिल्ली/ सिडनी/ दुबई , 10 जनवरी । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी ने …