बरहमपुर (ओड़िशा) 16 दिसंबर ।ओड़िशा के गंजम जिले में आज लकड़ी तस्करों के हमले में कम से कम 20 वनकर्मी घायल हो गये।
वन अधिकारियों ने बताया कि बदगादा के सघन जंगलों में इस घटना के दौरान लकड़ी तस्करों ने वन विभाग के दो वाहनों को भी नष्ट कर दिया।
घुमुसर दक्षिण के संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) बी के आचार्य ने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब वन विभाग के करीब 30 वनकर्मियों के दल ने इलाके के लकड़ी तस्करों का धर-पकड़ के लिये जंगल में छापेमारी की।
पुलिस ने बताया कि तस्करों ने वन कर्मियों पर कुल्हाड़ी और बांस के डंडो से हमला किया। वनकर्मी दल के सदस्य बदगादा और मोहाना वन क्षेत्र के रहने वाले थे।
बरहमपुर के डीएफओ आशीष कुमार बेहेरा भी मामले का जायजा लेने उस इलाके पहुंचे और उन्होंने वन कर्मियों की स्थिति का जायजा लिया ।
घटना की सूचना मिलने के बाद बदगादा से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने वन कर्मियों को बचाया।
बदगादा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक (आईआईसी) जीवनानंद दास ने बताया, ‘‘हमने वन क्षेत्र से वन कर्मियों को बचाया।’’ उन्होंने बताया कि इलाके में माओवादियों की उपस्थिति को देखते हुये वहां पुलिस और जिला वालेन्टिअर फोर्स (डीवीएफ) के विशेष बलों को तैनात कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि हमला करने वाले कुछ लोगों की पहचान हो गयी है। हमलावरों को पकड़ने के लिये इलाके में गश्त तेज कर दी गयी है।attacknews.in