अशोकनगर में अतिक्रमण हटाने गई महिला रेंजर को कुंए में फेंका Attack News 

अशोकनगर(मप्र) 23 नवम्बर । जिले कचनार थाना क्षेत्र में वन विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने गई महिला अधिकारी को विवाद के बाद अतिक्रमणकारियों ने कथित तौर पर खेत के कुंए में फेंक दिया और फरार हो गए। पुलिस तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।

जिला पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह भदौरिया ने गुरुवार को बताया कि वनभूमि पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर खेती करने की सूचना पर वन विभाग की रेंजर मोनिका ठाकुर बुधवार को अपने दल के साथ कचनार थाना क्षेत्र के गांव करमसी गई थीं।

वहां उनका अतिक्रमणकारियों से विवाद हुआ और सतीश शर्मा, रामनिवास शर्मा और रामजीलाल शर्मा ने उन्हें खेत के कुंए में फेंक दिया और वहां से फरार हो गए।

बाद में वनकर्मियों ने रस्सी की सहायता से ठाकुर को सकुशल बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और तलाश में जुटी है।attacknews