Home / राजनीति / नरेन्द्र मोदी का ममता बनर्जी को खुला संदेश: चिटफंड घोटालों के दोषियों न तो छोड़ा जाएगा और न ही उन्हें बचाने वालों को attacknews.in

नरेन्द्र मोदी का ममता बनर्जी को खुला संदेश: चिटफंड घोटालों के दोषियों न तो छोड़ा जाएगा और न ही उन्हें बचाने वालों को attacknews.in

चूड़ाभंडार (पश्चिम बंगाल), आठ फरवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन पर चिटफंड घोटालों में शामिल लोगों को बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाया।

मोदी ने जलपाईगुड़ी जिले में भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुए चेताया कि न तो घोटालों के दोषियों को छोड़ा जायेगा और न ही उन्हें बचाने वालों को।

उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को पिछली कम्युनिस्ट सरकार से ‘‘हिंसा और अत्याचार’’ की विरासत मिली थी और पश्चिम बंगाल की धरती को ‘‘बदनाम’’ किया गया।

लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों के भाजपा-विरोधी गठबंधन को एक साथ जोड़ने के प्रयासों में सबसे आगे रहने वाली बनर्जी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि प्रस्तावित ‘महागठबंधन’ उन लोगों की ‘महा मिलावट’ है जिनकी देश के लिए कोई विचारधारा या दृष्टकोण नहीं है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमारे देश के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था जब हमने एक मुख्यमंत्री को भ्रष्ट को बचाने के लिए धरने पर बैठते हुए देखा हो। गरीब लोग जानना चाहते हैं कि वह उस व्यक्ति को बचाने के लिए धरने पर क्यों बैठी जो चिटफंड घोटाले की जांच में लापरवाही बरतने का आरोपी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह चौकीदार किसी को भी नहीं छोड़ेंगा। चाहे वे अपराधी हो या उनके रक्षक, किसी को भी नहीं छोड़ा जायेगा।’’

मोदी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ने अपनी पूर्ववर्ती वाम मोर्चा सरकार के खूनखराबे की संस्कृति को अपनाया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मां, माटी, मानुष के नाम पर बंगाल की सत्ता पाने वाले अपनी पूर्ववर्ती वाममोर्चा सरकार के खूनखराबे की संस्कृति का पालन कर रहे है।’’

बंगाल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को याद करते हुए, मोदी ने कहा, ‘‘आज, कानून और व्यवस्था एक जर्जर स्थिति में है, उद्योग और व्यवसाय तबाह हो गये हैं और युवा नौकरियों के लिए अन्य राज्यों में पलायन कर रहे हैं। इस सरकार ने बंगाल की ‘माटी’ को बदनाम किया है और लोगों को ‘मजबूर’ कर दिया है।’’

उन्होंने कहा कि राज्य को ‘दीदी’ की जगह ‘‘उगाही सिंडिकेट’’ चला रहा है। ममता को प्यार से लोग ‘दीदी’ कहते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हम अन्य देशों से भ्रष्ट लोगों को वापस ला रहे है और वे यहां भ्रष्टाचारियों को बचाने पर तुले हुए हैं। हर भ्रष्ट व्यक्ति मोदी से डर रहा है।’’

प्रस्तावित विपक्षी गठबंधन के संभावित घटकों के बीच विरोधाभासों पर प्रकाश डालते हुए, मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर अलोकतांत्रिक होने का आरोप लगाया, और “दिल्ली में, रॉबर्ट वाड्रा के रिश्तेदार ममता बनर्जी को अपना समर्थन दे रहे है।’’

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की महिला इकाई की प्रमुख सुष्मिता देव के उस बयान को लेकर पार्टी पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो तीन तलाक कानून को खत्म कर दिया जायेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस का तुष्टिकरण का एजेंडा उजागर हो गया है। जैसे उसने शाह बानो मामले में (जब राजीव गांधी प्रधानमंती थे) गलती की थी, वह अब एक और गलती कर रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनके पास सर्वोच्च न्यायालय के लिए कोई सम्मान नहीं है जिसने इस प्रथा को गैर कानूनी घोषित कर दिया है। वे चाहते हैं कि मुस्लिम महिलाएं बर्बाद हो जाएं। उनका कहना है कि वे कानून को खत्म कर देंगे। मैं मुस्लिम महिलाओं को विश्वास दिलाता हूं कि किसी को भी कानून का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जायेगी।’’

अगले चुनावों में तृणमूल सरकार के पतन की भविष्यवाणी करते हुए मोदी ने कहा कि पड़ोसी राज्य त्रिपुरा में भाजपा का प्रदर्शन पश्चिम बंगाल में दोहराया जायेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘पहले किसी में भी तृणमूल कांग्रेस के गुंडों का सामना करने की हिम्मत नहीं थी। हम उनसे बंगाल को छुटकारा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भाजपा कार्यकर्ता किसी से नहीं डरते। यादि ऐसा होता तो भाजपा को मजबूती नहीं मिलती और अपनी सरकार बनाने के लिए हम केवल दो सांसदों से इतने आगे नहीं बढ़ पाते।’’

मोदी ने एक ‘रथ’ की भी शुरूआत की जो राज्य के हर हिस्से में जायेगा और बेहतर सुशासन उपलब्ध कराने के लिए लोगों की राय लेगा।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे