कोलकाता, छह जून । राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को यहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करने के साथ ही अटकलें लगाई आ रहे हैं, वे निकट भविष्य में उनके साथ काम कर सकते हैं ।प्रशांत ने एक समय यह दावा किया था कि,नरेन्द्र मोदी 2014 का चुनाव उन्हीं की रणनीति से जीते और जद यू नेता नीतीश कुमार की छबि भी उन्होंने ही चमकाई थी।वैसे प्रशांत किशोर अभी बिहार में जद यू के नेता है और नीतीश कुमार के खासमखास सलाहकार में शामिल हैं और अब वह ममता बनर्जी की छबि चमकाएंगें।
सूत्रों ने कहा कि टीएमसी सांसद और बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ, किशोर ने मुख्यमंत्री के साथ दो घंटे से अधिक समय तक चर्चा की ।
सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी और उनके भतीजे दोनों किशोर के साथ काम करने पर सहमत हुए अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्दी ही काम शुरू कर देंगे ।
बनर्जी और किशोर के बीच यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब टीएमसी सुप्रीमो को राज्य में भाजपा से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है ।
भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में संपन्न आम चुनाव में पश्चिम बंगाल की कुल ४२ लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत हासिल की, जो सत्तारूढ़ टीएमसी से केवल चार कम है ।
अद्भूत प्रदर्शन से उत्साहित भाजपा के नेता दावा कर रहे हैं कि उनका अगला निशाना २०२१ राज्य के चुनाव में टीएमसी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का है ।
गुरुवार की बैठक से संकेत मिलता है कि बनर्जी राज्य के महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में भाजपा के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए चुनाव योजनाकार प्रशांत किशोर को शामिल कर सकती हैं ।
attacknews.in