शांतिनिकेतन ,20 दिसंबर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को रोड शो में उमड़ी भीड़ से उत्साहित होकर कहा कि आज तक उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में लोगों की इतनी जबर्दस्त भीड़ नहीं देखी है जो संकेत है कि पश्चिम बंगाल में लोग परिवर्तन के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
डाक बंगलो से चौरास्ता तक एक किलोमीटर के रोड शो को कवर करने के लिए सड़क पर हजारों लोगों के जमावड़े के कारण ज्यादा समय लग गया और खुले हुड वाले ट्रक को आगे बढ़ने से रोक दिया गया जिसमें श्री शाह सवार थे।
शो के अंत में श्री शाह ने माइक्रोफोन के जरिए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों का यह समुद्र संकेत दे रहा है कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं और 2021 में विधानसभा चुनावों में परिवर्तन की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने लोगों से भाजपा को पांच साल तक शासन करने का मौका देने का आह्वान किया और आश्वासन दिया कि राज्य ‘सोनार बांग्ला’ में बदल जाएगा।
श्री शाह ने कहा कि लोगों ने कांग्रेस को शासन के लिए 30 वर्ष दिये, वाम मोर्चा को तीन दशक तथा ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस को 10 वर्षाें का समय दिया। उन्होंने कहा,“मैं आश्वस्त करता हूं कि यदि आपने भाजपा को केवल पांच वर्षाें के लिए चुना तो राज्य में विकास की बाढ़ आ जाएगी।
गृह मंत्री ने कहा कि रोड शो में लोगों के जमावड़ें ने साबित कर दिया कि उन्हें मोदी जी पर भरोसा है और ममता की सरकार का विरोध करते हैं।
उन्होंने कहा कि बंगाल को भ्रष्टाचार, जबरन वसूली, कुशासन एवं भाइपो की दादागिरी को समाप्त करने के लिए एक बदलाव की जरूरत है।
अमित शाह के रोड शो में लोगों की उमड़ी भीड़
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के यहां हुए एक घंटे के रोड शो के दौरान ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए बड़ी संख्या मेें लोगों की भीड़ ने भाग लिया।
तृणमूल कांग्रेस के गढ़ में घुसते हुए श्री शाह के मार्च को लेकर डाकबंगला से चौरास्ता तक की सड़क को भगवा झंडों और रंगीन गुब्बारों से सजाया गया था। रिहायशी इलाकों में लोगों ने अपने मकानों की छत के ऊपर से श्री शाह की रैली को गुजरते हुए देखा। श्री शाह बोलपुर की अपनी पहली यात्रा पर थे।