ठाणे, 04 जून । महाराष्ट्र पुलिस ने पश्चिम बंगाल में बम विस्फोट मामले में वांछित 50 वर्षीय आरोपी को शुक्रवार को यहां गिरफ्तार किया।आरोपी का नाम मलिक फकीर मीर उर्फ नेया है।
सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) ए. टी. कदम ने यूनीवार्ता को बताया कि विस्फोट के बाद आरोपी के खिलाफ पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले के बसंती थाने में मामला दर्ज किया गया था।
ठाणे अपराध शाखा ने एक खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन के आस-पास जाल बिछाया।
आज लगभग सवा दस बजे आरोपी इलाके में आया जहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
आरोपी वर्तमान में नवी मुंबई के तलोजा में रह रहा था।
श्री कदम ने बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस को उसकी गिरफ्तारी के बारे में सूचित कर दिया गया है।
अपराध शाखा के अधिकारी प्रफुल जाधव ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण आरोपी ने तीन अन्य लोगों के साथ पिछले साल 31 मार्च को बरुईपुर इलाके में अपने दुश्मन के घर पर बम विस्फोट किया था।
विस्फोट में कुल पांच लोग घायल हुए थे।
मलिक की गिरफ्तारी के बाद भी एक आरोपी अभी भी फरार है।