कोलकाता, नौ अगस्त । बांकुरा जिले के खतरा में पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीष घोष की कार पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया ।
पुलिस ने आज बताया कि यह घटना उस समय हुई जब इलाके में पार्टी के एक कार्यकर्ता के घर पर रात के खाने के बाद घोष खतरा में अपने होटल वापस लौट रहे थे।
घोष ने बताया, ‘‘कल रात कुछ बदमाशों ने मेरे वाहन पर कुछ पत्थर फेंके।’’ उन्होंने कहा कि वे भाजपा को भी अपशब्द कह रहे थे।
भाजपा विधायक घोष ने बाद में पुलिस के समक्ष एक शिकायत भी दर्ज करायी ।
भाजपा ने आरोप लगाया कि हमला करने वाले बदमशों का ‘सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के साथ ताल्लुक’ है।
बांकुरा जिला तृणकां नेतृत्व ने आरोप को ‘आधारहीन’ करार दिया और कहा कि हमला राज्य भाजपा में मची अंदरूनी कलह का नतीजा है और इसका सत्तारूढ़ पार्टी से कोई लेनादेना नहीं है।
पुलिस ने कहा है कि वह मामले की जांच कर रही है।
दूसरी तरफ नादिया जिले के चकदाहा में एक बैठक में भाग लेने के लिए जा रहे भाजपा के एक अन्य नेता और पूर्व विधायक के कार पर कल अज्ञात लोगों ने हमला किया।attacknews.in