कोलकाता, 01 मई । पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव से पूर्व रविवार को होने वाली मतगणना से पहले शनिवार को अभिनेता से राजनेता बने भारतीय जनता पार्टी के नेता मिथुन चक्रवर्ती ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से यहां राजभवन में मुलाकात की तथा उनके साथ कुछ समय बिताया।
राज्य में 294 में से 292 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में मतदान कराये गये हैं। दो उम्मीदवारों के निधन के कारण दो विधानसभा सीटों पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है। रविवार को 292 सीटों के चुनाव परिणाम घोषित किये जायेंगे।
राजभवन के निकास द्वार पर पहले से इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों से 73 वर्षीय मिथुन ने कहा, “ मैने राज्यपाल के साथ कुछ समय व्यतीत किया तथा एक साथ चाय पी।”
मिथुन ने कहा, “मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं था जिसके बारे में राज्यपाल जानना चाहते थे। उस समय मैने कह दिया था कि चुनाव संपन्न होते ही मैं उनसे मुलाकात करने आउंगा।”
मिथुन ने कहा, “यह एक शिष्टाचार भेंट थी और हमने राज्यपाल के साथ मिलकर चाय पी।”
मिथुन ने राजभवन में किसी प्रकार की राजनीतिक या कोरोना महामारी की बढ़ती समस्याओं को लेकर बातचीत होने से साफ इन्कार किया।
भाजपा उम्मीदवारों के प्रचार के लिए लगातार चार सप्ताह तक सघन दौरे के बाद विभिन्न कारणों से मिथुन की तबीयत खराब हो गयी थी।