कोलकाता, 03 मार्च । पश्चिम बंगाल में निवर्तमान 282 विधायकों में से 104 ने हलफनामों में अपने खिलाफ आपराधिक मामलों के दर्ज होने की बात स्वीकार की है। इलेक्शन वाच एंड एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन 282 में से 104 (यानी 37 प्रतिशत) ने हलफनामे देकर खुद के खिलाफ दर्ज किए गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है।
इनमें से 90 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले, कम से कम सात के खिलाफ हत्या, 24 के खिलाफ हत्या के प्रयास, कम से कम 10 विधायकों के खिलाफ महिलाओं के प्रति अपराध के मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।