भाेपाल, 25 नवंबर ।व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित पुलिस अारक्षक भर्ती परीक्षा 2013 के मामले में आज यहां केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने 31 आरोपितों काे सजा सुनायी। इससे पहले गुरूवार को सभी आरोपितों को दोषी ठहराने जाने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया था।
विशेष न्यायाधीश एस बी साहू की अदालत ने इस मामले में 30 आरोपियों को सात-सात वर्ष तथा मास्टर माइंड दलाल प्रदीप त्यागी को दस वर्ष की सजा सुनायी गयी। अदालत ने दलाल त्यागी को मुख्य सूत्रधार माना। जिन आरोपितों को सजा सुनायी गयी, उनमें वाराणसी यूपी निवासी राहुल पांडे, मिर्जापुर यूपी निवासी आरोपी आशीष कुमार पांडे, बाराबंकी यूपी निवासी कुलविजय, फरूखाबाद यूपी निवासी आरोपी अभिषेक कटियार, काशीराम नगर यूपी निवासी सुयश सक्सेना शामिल हैं।