Home / राजनीति / अ.भा.विद्यार्थी परिषद के “वीडी भाईसाहब”की जुझारू छबि वाले विष्णुदत्त शर्मा अब संभालेंगे मध्यप्रदेश भाजपा की कमान,पार्टी की अनेक चुनौतियों का समन्वय अब इनके हाथों attacknews.in

अ.भा.विद्यार्थी परिषद के “वीडी भाईसाहब”की जुझारू छबि वाले विष्णुदत्त शर्मा अब संभालेंगे मध्यप्रदेश भाजपा की कमान,पार्टी की अनेक चुनौतियों का समन्वय अब इनके हाथों attacknews.in

नयी दिल्ली/भोपाल , 15 फरवरी ।भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने विष्णु दत्त शर्मा को पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई का प्रमुख नियुक्त किया।

खजुराहो से सांसद शर्मा, राकेश सिंह की जगह लेंगे। सिंह जबलपुर से सांसद हैं।

श्री शर्मा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से वर्षों तक जुड़े रहे और वर्तमान में वे भाजपा के प्रदेश महामंत्री थे। उनकी युवाओं में पूरे देश में बेहतर पकड़ मानी जाती है। श्री शर्मा की नियुक्ति के मायने यह निकाले जा रहे हैं कि केंद्रीय संगठन अब राज्य में युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाएगा।

श्री शर्मा पिछले वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में खजुराहो से सांसद चुने गए हैं।

इसके अलावा नड्डा ने दल बहादुर चौहान को पार्टी की सिक्किम और के. सुरेंद्रन को केरल इकाई का प्रमुख नियुक्त किया।

जुझारू नेता के रूप में पहचाने जाते हैं विष्णुदत्त शर्मा

केंद्रीय नेतृत्व की ओर से मध्यप्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभा रहे दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान हासिल करने वाले युवा नेता एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा की छवि तेजतर्रार और जुझारू नेता की है।

उन्पचास वर्षीय श्री शर्मा वर्तमान में खजुराहो से सांसद हैं और प्रदेश महामंत्री की भूमिका भी निभा रहे हैं। श्री शर्मा का जन्म एक अक्टूबर 1970 को मुरैना जिले के सुरजनपुर गांव में हुआ है। अपनी प्रारंभिक और हाईस्कूल तक की शिक्षा मुरैना जिले में हासिल करने के बाद श्री शर्मा ने ग्वालियर के कृषि महाविद्यालय से कृषि स्नातक की शिक्षा हासिल की। वे कृषि से स्नातकोत्तर भी हैं। हालाकि वे छात्र राजनीति के दौरान महाकौशल अंचल खासतौर से जबलपुर में काफी सक्रिय रहे। वे परिषद के कार्यकर्ताओं के बीच ‘वीडी भाईसाहब’ के रूप में विख्यात हैं।

वर्ष 2013 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में विधिवत प्रवेश करने वाले श्री शर्मा अगस्त 2016 से प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वे वर्ष 1986 में विद्यार्थी परिषद में सक्रिय हुए थे और वर्षों तक इससे जुड़कर युवाओं की टीम न सिर्फ मध्यप्रदेश में बल्कि देश में अन्य स्थानों पर भी तैयार की है। वे वर्ष 1995 से 2013 तक पूर्णकालिक प्रचारक रहे और वर्ष 2013 से 2018 तक भाजपा में प्रचारक रहे।

विद्यार्थी परिषद में अनेक महत्वपूर्ण दायित्व सालों तक संभालते रहे श्री शर्मा नेहरू युवा केंद्र संगठन के उपाध्यक्ष भी रहे हैं। युवा और तेजतर्रार छवि के नेता माने जाने वाले श्री शर्मा को लेकर मई 2019 के लोकसभा चुनाव में चर्चा थी कि उन्हें भोपाल या विदिशा से टिकट मिल रहा है, लेकिन पार्टी के अंदर कथित विरोध के चलते ऐसा नहीं हो पाया और उन्हें पार्टी ने खजुराहो से टिकट दिया और वे सांसद भी चुने गए।

राजनैतिक प्रेक्षकों के अनुसार श्री शर्मा की नियुक्ति को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पसंद के तौर पर भी देखा जा रहा है। हालाकि उनके समक्ष राज्य में 15 वर्षों तक सत्ता में रही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बीच समन्वय बैठाना बड़ी चुनौती रहेगी। पंद्रह वर्षों बाद दिसंबर 2018 में भाजपा राज्य की सत्ता से बाहर हुयी है और विपक्ष में आने के बाद इसके मद्देनजर श्री शर्मा को अनेक चुनौतियों से भी रूबरू होना होगा।

नए प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया

मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नए अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने उनकी नियुक्ति के लिए केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है।

श्री शर्मा ने ट्वीट में लिखा है ‘ मुझ जैसे एक सामान्य कार्यकर्ता को मध्यप्रदेश, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और शीर्ष नेतृत्व का आभार।’

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे