विजय रूपाणी 26 को लेगें शपथ , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई दिग्गज नेता होगें शामिल Attack News 

गांधीनगर, 23 दिसंबर । गुजरात में लगातार छठी बार चुनाव जीतने वाली भाजपा की नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह यहां सचिवालय मैदान में 26 दिसंबर को होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा बड़ी संख्या में मंत्री, केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित 18 राज्यों के मुख्यमंत्री/उपमुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी की अगुवाई में पार्टी की कोर कमेटी ने आज राज्यपाल ओ पी कोहली से यहां राजभवन में मुलाकात कर उनके समक्ष सरकार बनाने का औपचारिक दावा पेश कर दिया।

राज्यपाल से मिलने वाले भाजपा नेताओं में परंपरा के अनुरूप कार्यकारी मुख्यमंत्री और भाजपा के विधायक दल के नेता चुने गये विजय रूपाणी मौजूद नहीं थे।attacknews.in