रिश्वतखोर कुलपति की गिरफ्तारी 16 मार्च तक बढ़ा दी गई Attack News

कोयम्बटूर, दो मार्च । तमिलनाडु में भरतियार विश्वविद्यालय के निलंबित कुलपति ए गणपति की न्यायिक हिरासत आज 16 मार्च तक के लिए बढ़ा दी गई।

गणपति को सहायक प्रोफेसर पद के एक आवेदक से 30 लाख रुपये की घूस मांगने के आरोप में बीते तीन फरवरी को गिरफ्तार किया गया था।

वह रसायन विज्ञान के प्रोफेसर धर्मराज के साथ केंद्रीय कारगार में बंद हैं। धर्मराज भी इस मामले में आरोपी हैं।

दोनों को आज विशेष अदालत में पेश किया गया। मामले की अगली सुनवाई 16 मार्च को होगी।attacknews.in