जयपुर/नई दिल्ली 18 जनवरी। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगडिय़ा और बीजेपी के बीच शुरू हुई कलह को खत्म करने की कोशिश अब तेज हो गई है।
सूत्रों के मुताबिक अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दखल की मांग उठने लगी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मांग उठ रही है कि अब संघ को तोगडिय़ा और बीजेपी विवाद में दखल देना चाहिए और मध्यस्थता करनी चाहिए। ताकि समय रहते यह विवाद खत्म हो जाएं। वहीं, संत समाज ने तोगडिया विवाद से दूरी बना ली है।
संत समाज ने साफ कर दिया है कि मार्गदर्शन मंडल की मीटिंग में तोगडिया विवाद पर कोई चर्चा नहीं होगी।
आपको बता दें कि इलाहाबाद में विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) का संत सम्मेलन 19 जनवरी को होगा।
इस सम्मेलन में देशभर के साधु संत शामिल होंगे।
इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल लेंगे।
इस सम्मेलन में वीएचपी के साल भर के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी।
इसके साथ ही राम मंदिर समेत दूसरे मुद्दों पर भी चर्चा होगी। लेकिन, तोगडिय़ा विवाद पर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं होगी।
इससे पहले बुधवार को तोगडिय़ा ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला। तोगडिय़ा ने कहा कि दिल्ली के राजनीतिक बॉस (पीएम मोदी) के इशारे पर क्राइम ब्रांच के जॉइंट कमिश्नर जे. के. भट्ट उनके खिलाफ और वीएचीपी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं।
तोगडिय़ा ने मांग की कि भट्ट और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच हुई बातचीत को सार्वजनिक किया जाए।
तोगडिय़ा ने साथ ही कहा की आरएसएस के प्रचारक संजय जोशी के खिलाफ 2005 में आई सेक्स सीडी फर्जी थी और इसको बनाने वालों का नाम वह समय आने पर बताएंगे। तोगडिय़ा ने कहा कि वह गुजरात से आने वाले पीएम से प्रार्थना करते हैं कि उनके खिलाफ षड्यंत्र करके लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास नहीं किया जाए।
उन्होंने कहा, क्राइम ब्रांच ही मेरे बारे में सिलेक्टिव विडियो टीवी चैनल को दे रहा है। संजय जोशी का विडियो भी यहीं बना था। यह सब तोगडिय़ा को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वह क्राइम ब्रांच के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा, पीएम षड्यंत्र न करें। इसको लोकतंत्र की हत्या करके राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा मत बनने दो। मुझे क्राइम ब्रांच पर गर्व है। मैंने कभी पुलिस अधिकारी के खिलाफ बयान नहीं दिया, लेकिन भट्ट मेरे खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। वीएचपी नेता ने कहा कि राजस्थान सरकार ने मेरे खिलाफ किसी केस की बात से इनकार किया है।
उन्होंने कहा, 2005 में जोशी का फर्जी विडियो बनाकर आरएसएस जैसी पवित्र संस्था के प्रचारक को बदनाम करने का षड्यंत्र करने का काम गुजरात से हुआ था। सीडी बनाने वाले का नाम मैं जानता हूं और समय आने पर मैं उसे सार्वजनिक करूंगा। मैं उस सीडी की जांच करने वालों में मैं एक था। भगवान सत्य की रक्षा करेगा। भट्ट गुजरात में षड्यंत्र का हिस्सा बन रहा है। भट्ट तोगडिय़ा की इज्जत पर हाथ डाल रहा है। पीएम के साथ उनकी इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल की डिटेल्स को सार्वजनिक की जाए।